1 लाख के इन्वेस्ट के बना दिए 2 करोड़ अभी भी है कमाई का मौका|1 Lakh Ke Nivesh Ke bna Diye 2 Crores Abhi Hai Kamai Ka Moka

Share With Friends

ऐसे शेयर जिसमे अगर 1 लाख का इन्वेस्ट किया होता तो अब तक 2 करोड से भी ज्यादा बन गए होते

 


ASTRAL PIPES Ltd

2010 में 1 लाख का निवेश,बना दिए 2022 में 2 करोड़. बात करें ASTRAL PIPES की तो 2010 में इस शेयर की कीमत 24 रूपये थी. और 2022 में 2100 रुपए तक गई थी. अभी आज भी इस की कीमत ₹1,441.05 रुपए है. मतलब अभी ये प्रॉफिट में है. तो अगर किसी ने इसमें 2010 में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसको  2 करोड़ से उप्पर का प्रॉफिट हो गया होता. आगे भी इसकी बढ़ने की संभावना है. टेक्निकल के हिसाब से ये अभी इस लेवल से और उप्पर जा सकता है. वापिस अपने हाई को छू सकता है.  बता दें की इस कंपनी ने मात्र एक साल में करीब 140 % और 10 साल में 8600 % से ज्‍यादा का ज़बरदस्त रिटर्न दिया है। इस कंपनी के काम की बात करे तो ASTRAL PIPES कंपनी का निर्माण साल 1996 में भारत में प्लंबिंग और ड्रेनेज सिस्टम के काम के उद्देश्य से किया गया था । ये एक पाइप बनाने वाली कंपनी है.



Bajaj Finserv Ltd

Bajaj Finserv Ltd 2010 में अगर इसमें एक लाख का इन्वेस्ट किया होता तो आज 2  करोड़ से भी ज्यादा बन गए होते। Bajaj Finserv Ltd  की बात करें तो 2011 में इसकी कीमत 46.30 थी और आज के वक़्त में इसकी कीमत 1,340.55 रुपए है. और इसकी हाई कीमत 2021 में 1967 तक गई है अभी भी ये शेयर प्रॉफिट में हैं. टेक्निकल के हिसाब से ये अभी और उप्पर जायगा अपने हाई को वापिस छुएगा। Bajaj Finserv Ltd 77,000 करोड़ से ज्यादा की इनकम वाली हिंदुस्तान की फाइनेंशियल सर्विसेज़ के मुख्य  प्रमोटर में से एक कंपनी है. Bajaj Finserv Ltd  अपने विभनिन पोर्टफोलियो के साथ 100 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सर्व करता है, जो उनकी फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूर्ण करने और व्यक्ति के लिए फाइनेंशियल लचीलापन बनाने में मदद करता है.

 

 

Avanti Feeds Ltd

Avanti Feeds Ltd इस शेयर की बात करें तो इस शेयर ने पिछले 10 सालो में अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त ख़ुशी दी है. क्युकी इस शेयर ने पिछले 10 सालो में 111 गुना का बम्पर रिटर्न दिया है.2011 में  शेयर की कीमत 2;40 थी , जो अब बढ़कर 360.50 रुपये हो गई है. इस शेयर की बात करे तो इस शेयर की लास्ट हाई  2017 में कीमत 1019 रूपये तक गई है. जो इसका सबसे ज्यादा प्रॉफिट का समय था. हलाकि इसमें अभी भी कमाई का मौका है. टेक्निकल के हिसाब से ये अभी  भी अपने हाई को दुबराह  छू  सकता है. Avanti Feeds Ltd  प्रॉन और फिश फीड्स का  निर्माण करती है. यह कंपनी भारत से इन सभी उत्पादों का निर्यात भी करती है. Avanti Feeds Ltd  के पास Thai Union Frozen Products PCL के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर भी उपलब्ध  है. यह Thai Union Frozen Products PCL दुनिया की सबसे बड़ी seafood प्रोसेसर और prawns  की लीडिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी है.

https://www.afactshindi.com/https://www.afactshindi.com/what-is-swing-trading-and-how-can-you-profit-without-risk

 

Disclaimer:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी है, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह ज़रूर लें। या फिर आप हमसे संपर्क करके हमसे पूछे हम आपको स्टॉक मार्किट सिखाते भी है. और टिप्स भी देते है आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताइयेगा और इस पोस्ट को शेयर ज़रूर कीजियेगा।धन्यवाद 

Read More-Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.

MCON Rasayan India Limited करती है,ये बिज़नेस. इस कंपनी का IPO आपको बना देगा लखपति