फिलीपींस देश के बारे में 10 रोचक तथ्य - 10 Amazing Facts about Phillipines in hindi
नमस्कार दोस्तों,दुनियाभर में बहुत सारे ऐसे रोचक तथ्य है जो आपको पता भी नहीं है,दुनिया में बहुत सारे रहस्य है।आज हम फिलीपींस देश के 10 रोचक तथ्यों - 10 Amazing Facts about Phillipines in hindi के बारे में बात करेंगे।1. फिलीपींस दुनिया का सबसे बड़ा नारियल निर्यात करने वाला देश है।
2. फिलीपींस में 5 करोड़ लोग इंग्लिश बोलते है जो अमेरिका,UK भारत और पाकिस्तान के बाद सबसे बड़ी संख्या है।
3. दुनिया के 10 सबसे अच्छे शॉपिंग मॉल्स में से 3 फिलीपींस में है।
4. साल 1611 में फिलीपींस के मनीला में university of Santo Tomas की स्थापना की गई,संख्या के मामले में यह सबसे बड़ी कैथलिक यूनिवर्सिटी है।
5. साल 2002 में फिलीपींस के मरिकिना शहर में दुनिया के सबसे बड़े जुते के जोड़ों का निर्माण किया गया था,जिसकी लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर थी।
6. फिलीपींस की राजधानी मनीला का नाम एक सफेद फूल के नाम पर पड़ा है।
7. 4 मई 2006 में फिलीपींस के मनीला में एक साथ सबसे ज्यादा महिलाओ द्वारा स्तनपान कराये जाने का विश्व रिकॉर्ड बना था,जिसमें 3541 महिलाओ ने एकसाथ अपने बच्चो को स्तनपान करवाया था।
8. फिलीपींस में मानव तस्करी एक बहुत गंभीर समस्या मानी जाती है।
9. ऐसा भी कहा जाता है कि फिलिपींस के लोग एक समय में हिंदू और बौद्ध धर्म का पालन करते थे।
10. बाल वेशावृत्ति के मामले में यह देश 4 थे नंबर पर आता है।
दोस्तों, उम्मीद है आपको फिलीपींस के बारे में 13 रोचक तथ्य - Interesting Facts about Phillipines- फिलीपींस देश की रोचक जानकारी अच्छी लगी होगी।अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
Related posts
अमीर शेखो का देश
बहामास के रोचक तथ्य
पाकिस्तान के रोचक तथ्य
0 Please Share a Your Opinion.: