Knowledge Facts in Hindi – ज्ञान बढ़ाने वाले अजब गजब रोचक तथ्य-
knowledge facts in hindi जनरल नॉलेज के ऐसे तथ्य जिनको जानकर आपका ज्ञान ही नहीं बढ़ेगा बल्कि ये हिंदी जनरल नॉलेज के ये रोचक तथ्य आपको हैरान भी कर देंगे।
क्या होते है Knowledge Facts?
ये नॉलेज के ऐसे तथ्य जो हमारी ज़िन्दगी में हर जगह काम आते है और हर इंसान को जनरल नॉलेज ज़रूर होनी चाहिए, अगर आप यूपीएससी,एसएससी या किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को सबसे ज्यादा ध्यान जनरल नॉलेज पर देना चाहिए. कोई भी परीक्षा में प्रत्याशी का आइक्यू लेवल देखने के लिए जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले अफसर सवालो को थोड़ा घुमा फिरा कर पूछते हैं और अक्सर प्रत्याशी को जवाब मालूम होते हुए भी वो घबरा जाता हैं. और जवाब नहीं दे पाता हैं. अक्सर लोगों को कठिन लगने वाले सवाल सॉल्व करने में आनन्द आता है.तो कुछ सवाल ऐसे भी होते है जिन को पढ़कर प्रत्याशी हार लेते . तो वहीं कुछ प्रत्याशी इसे चैलेंज के रूप में लेकर सवाल का हल करने में लग जाते है आज में आपके लिए इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ सवाल लेकर आई हु जो अक्सर इंटरव्यू और परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है, दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में देखा जाये तो विज्ञानं का बहुत बड़ा रोल है इस दुनिया हर एक मनुष्य, जीव जन्तु और हर एक ऐसी चीज़ जो की इस ब्रह्माण में मौजूद है और जिसका वजूद है वो सारी की सारी विज्ञानं से कही ना कही जुडी है। तो चलिए दोस्तों मैं आपको ऐसे ही Science और जनरल नॉलेज के तथ्यों से रूबरू करने जा रही हु.
Also Check- शादी के बारे में 20 रोचक तथ्य-20 Interesting facts about marriage in Hindi
25 Knowledge Facts in Hindi – ज्ञान बढ़ाने वाले 25 अजब गजब रोचक तथ्य-
- दोस्तों आपको इस जर्नल नॉलेज के बारे में बताते है. दोस्तों क्या आपको पता है अगर हम च्युंगम चबाते हुए प्याज काटेगें तो हमारी आँखों से एक भी आंसू नही आएगा।
- दोस्तों जरनल विज्ञानं के तथ्य के बारे में बात करे तो हमरे ये जानना ज़रूरी है की हमारे शरीर में इतना लोहा( iron) होता है की उससे एक इंच लम्बी किल बनाई जा सकती है।
- दोस्तों आपकी नॉलेज के लिए बता दे की फ्रांस के पेरिस शहर जो की फ्रांस की राजधानी भी है. उसमे आदमियों से ज्यादा कुत्ते पाए जाते है। यह पर यात्रा करते हुए या मैट्रो में ले जाने पर कुत्तो को कोई रोक थाम नहीं है.न ही कोई कानून है।
- दोस्तों ये तथ्य किसी हैरानी से कम नहीं है की धरती के चारों तरफ यात्रा करने में प्रकाश को 13 सेकंड का वक़्त लगेगा।
- दोस्तों इस तथ्य के बारे में शायद ही आप जानते होंगे की घरों में पाई जाने वाली बिल्ली हो या जंगलो में पाई जाने वाली हो की बिल्ली के कान में 32 मास-पेशिया पाई जाती है.
- रोचक तथ्य है की शायद ही अपने इस पर गौर किया हो की सिर्फ उन देशों में ही क्रिकेट खेला जाता है. जिन देशो में अंग्रेजो का निवास था.
- दोस्तों एक अमेज़िंग तथ्य है की चाँद पर सबसे पहले पानी खोजने वाले हिंदुस्तानी थे.
- विज्ञानं का एक तथ्य है की हमारी बॉडी में जीभ सबसे लंबी मांसपेशी का स्थान रखती है।
- कॉकरोच के बारे में आप सब जानते ही होंगे.किन्तु क्या आप इस तथ्य के बारे में भी जानते है की कॉकरोच सिर के कटने के बाद भी एक हफ्ता तक जिंदा रह सकता है.
- दोस्तों क्या आप को इस तथ्य की नॉलेज की है डॉल्फिन मछली पांच से आठ मिनट तक अपनी सांस रोक सकती है।और इतना ही नहीं डॉल्फिन एक आंख खुली रख के भी सो जाती है।
- दोस्तों विज्ञानं के मुताबिक शीतल जल की जगह गर्म पानी तेजी से बर्फ बनाता है.
- दोस्तों मोबाइल फ़ोन तो लगभग आप सभी चलाते है और सब इसका नाम मोबाइल ही जानते है किन्तु इसका हिंदी में नाम चलंत दूरभाष यंत्र / दूर्भाषक यन्त्र है|
- बेहतरीन ज्ञान का तथ्य है की।दशमलव (.)का अविष्कार सबसे पहले 1957 में चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने किया था और वो एक हिंदुस्तानी नागरिक थे।
- दोस्तों ये बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है की कम्प्यूटर की बाइनरी भाषा का आविष्कार भी सन्1854 में भारत में हुआ था।और इसका अविष्कार करने वाले ;गणितज्ञ जॉर्ज बूल;थे.बाइनरी कोड में सिर्फ 2 ही संख्यायें होती हैं 0 और1 यह स्थानिय मान पद्धति पर काम करती है,इसमें 0 का मतलब low या Off है और1 का अर्थ High या On,होता है.
- 15.दोस्तों नॉलेज के लिए आपको बता दे की पेंटियम चिप को लाने वाले विनोद धाम है.जिन्होंने पेंटियम चिप का आविष्कार 1993 में भारत में ही किया था।
- दोस्तों किसी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई नापने के लिए स्केल की आवश्कता पड़ती है.इसकी खोज वर्नियर कैलिपर्स ने की थी,
- दोस्तों क्या आपको इस का ज्ञान है की ताश के खेल का आविष्कार भारत ने ही किया था.
- गजब का तथ्य है की Steel का निर्मित पदार्थ करने वाला सबसे पहला देश इंडिया है।
- आपको बता दे की भारत के आर्यभट्ट ने।सबसे पहले 0, Zero की खोज की थी.
- दोस्तों विज्ञानं की रिसर्च के मुताबिक DNA से सूती कपड़ो की कोटिंग की जाती है.
- दोस्तों एटीएम ATM मशीन का अविष्कार लूथर जॉर्ज सिमियन’ ने किया था.सबसे पहले ATM का पिन 6 नंबर का होता था लेकिन लूथर जॉर्ज सिमियन की पत्नी को केवल 4 नंबर ही याद रहते थे।इसी वजह से उन्होंने इसे 6 नंबर 4 नंबर में बदल दिया।
- दोस्तों दिलचश्प तथ्य है की सबसे पहला कैमरा सन1894 में बना था।इससे फोटो खिचवाने के लिए आदमी को 8 घंटे कैमरे के सामने बैठना पड़ता था।
- दोस्तों क्या आपको पता है की चॉकलेट कुत्तों को मार सकती है,क्योंकि इसमें थियोब्रोमाइन है,जो कुत्तो के दिल और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है।
- दोस्तों अगर आप चाय पिने के शौकीन है तो आपको बता दे की सबसे जल्दी चाय ठंडी चांदी के बर्तन में होती है.
- दोस्तों सन 1843 को इतवार की छुट्टी की शुरुवात हुई.
तो दोस्तों ये थी आपके लिए हमारे पास कुछ रोचक और अध्भुत जानकारियां(Knowledge Facts). ऐसी ही और भी जानकारियां हम आपके लिए लाते रहेंगे और नॉलेज आपको देते रहेंगे। इसके लिए आप हमरी पोस्ट को लाइक करना न भूलियेगा.
3 Comments on “25 Knowledge Facts in Hindi – ज्ञान बढ़ाने वाले 25 अजब गजब रोचक तथ्य | AfactsHindi”
Comments are closed.