Site icon AfactsHindi.com

Adipurush Teaser First Look Out

adipurush
Share With Friends

Adipurush Teaser First Look Out

साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के प्रभास की आने वाली मूवी Aadipurush का टीज़र देखने को मिला हैदोस्तों उसके बाद सोशल मिडिया पर हड़कम मच गया .
Adipurush सुपरस्टार Prabhas की अपकमिंग मूवी का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. Adipurush मूवी बहुत फेमस हो रही है. Adipurush मूवी जनवरी 2023 में रिलीज़ होने जा रही है, Adipurush मूवी में बाहुबली के प्रभास के लुक से लेकर बाकी और सब किरदारों के लुक को बहुत ही टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है. और उसको अभी तक सोशल मिडिया पर वायरल नहीं किया गया. अभी एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Adipurush मूवी के अभी तक एनाउंसमेंट पोस्टर्स ही सामने आए हैं.


Adipurush फिल्म के मुख्य किरदार


 

Adipurush फिल्म के मुख्य किरदार बाहुबली के Prabhas है. जो की भगवान राम यानी के आदिपुरुष के किरदार में हैं. आपको बता दे की Adipurush फिल्म में Saif Ali Khan लंकापति रावण, लंकेश के किरदार में हैं. Adipurush फिल्म में Kriti Sanon सीता माँ के चरित्र को दर्शाएगी. Adipurush फिल्म में Devdutt Nage ने हनुमान जी और Sunny Singh ने लक्ष्मण जी का किरदार निभाया है. Adipurush फिल्म के डायरेक्टर तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत हैं.

Adipurush मूवी की कहानी


Adipurush मूवी की कहानी रामायण महाकाव्य पर आधारित है
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्मAdipurush में बाहुबली के प्रभास मुख्य ईश्वर राम के स्वरूप के कार्य करते नजर आएंगे, और इस किरदार में फैंस इन्हे बहुत पसंद कर रहे है. तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभायेंगे और एक्ट्रेस कृति सेनन माँ जानकी के किरदार में नजर आने वाली हैं. जबकि सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. खबर के मुताबिक ये मूवी रामायण महाकाव्य से प्रेरित होगी. कई लोग इस मूवी की R.R.R में दिखाए गए राम चरण के लुक से तुलना कर रहे है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. आपको एक खास बात बता दें की फिल्म Adipurush टीज़र की लॉन्चिंग शहर अयोध्या जो की भगवन राम की जनम भूमि है उसमे होने वाली है, जिसके लिए बहुबली के प्रभास खुद अयोध्या जाएंगे और उनके साथ फिल्म की टीम भी होगी. परन्तु अभी ये नहीं पता चला है की इस मूवी में और कौन कौन जुड़ने वाला हैरिपोर्ट में ये भी बताया गया कि आदिपुरुष का टीज़र 2 अक्टूबर को रिलीज होगा. ऐसा मन्ना है की इस टीज़र की लॉन्चिंग बहुत ही खास होने वाली है
500 करोड़ है फिल्म का बजट.

Read More- Deepika Padukone-Ranveer Singh का पूरा सच जानिए क्या है पूरा मामला

आदिपुरुष एक बिग बजट फिल्म होने वाली है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होगीइस फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत जी है. वहीं ये मूवी बहुत ही खास होने वाली है आदिपुरुष मूवी में 7000 साल पहले की कहानी देने वाली है. गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज डेट की घोषंणा पहले ही हो चुकी है. येमूवी 12 जनवरी 2023 को सिनेमा में रिलीज होगी. अब ये देखना Interesting है. की बाहुबली के प्रभास की Adipurush फिल्म में और क्या अपडेट आने वाली है।

Exit mobile version