सारा खान से शादी के बाद बर्बाद हो गए थे Ali Merchant – अब Lock Upp में टकराये दोनों आमने सामने

Ali Merchant
Share With Friends

Lock Upp में अली मर्चेंट और सारा खान टकराये आमने सामने, फिर जो हुआ जानिए आगे..

कंगना रनोट का अत्याचारी खेल दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है। शनिवार को हुए एविक्शन में तहसीन पूनावाला को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। तो वहीं सनडे को कुछ ऐसा हुआ कि जिसने लॉक अप का मजा दोगुना कर दिया। शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक सारा अली खान के सामने उनका अतीत आ गया, जिसे देख सारा के होश उड़ गए।

 

यह भी पढ़ें – The Kashmir Files- कश्मीर की उस रात का असली सच, कैसे-कैसे ऐलान हुए आधी रात में..? जानिए पूरी कहानी

 

आपको बता दे, अली मर्चेंट(Ali Merchant) और सारा खान(Sara Khan) की शादी 2010 में बिग बॉस के घर में हुई थी. सारा खान तब बिग बॉस(Big Boss) की कंटेस्टेंट थीं, वहीं अली तब बिग बॉस में बतौर गेस्ट एंटर हुए थे. लेकिन 2 महीने बाद ही शादी टूट गई थी. सारा(Sara Khan) से तलाक के बाद अली ने अनम नाम की लड़की से दूसरी शादी की थी।Ali Merchant LOCKUP

इस शादी का रिश्ता टूटने का असर अली मर्चेंट के करियर पर भी पड़ा। उसके बाद यह हुआ कि अली मर्चेंट(Ali Merchant) को काम मिलना बंद हो गया और फिर मजबूरी में उन्हें बदलापुर में एक नौकरी करनी पड़ी। बाद में अली मर्चेंट DJ की दुनिया में उतर गए। अली के अनुसार, आज उनकी गिनती इंडिया के Top 10 DJ में शामिल हैं।

 

वहीँ आपको बता दे, ऑल्ट बालाजी(ALT BALAJI) ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो रिलीज किया था। इसमें अली मर्चेंट के चेहरे से नकाब उतरता है और पीछे से आवाज आती है ‘क्रेजी बॉयफ्रेंड को भूलना बड़ा ही आसान है मगर जब Ex-Husband सामने आ जाए तो यह काफी क्रेजिएयर हो जाता है।

दोस्तों सारा और अली के तलाक को इतने साल हो गए पर लोग आज भी सारा खान को ताने मारते हैं कि उन्होंने रियलिटी शो में पैसों के लिए फेक शादी की थी। ऐसे में अब जब सारा और अली कंगना के अत्याचारी जेल में एक साथ होंगे तो क्या क्या धमाल होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

 

यह भी पढ़ें – गोखरू: पुरुषो की शारीरिक शक्ति बढ़ाने की अचूक आयुर्वेदिक औषधि – Gokharu Benefits, Uses and Side effects 

यह भी पढ़ें – Runway 34 Trailer: सच्ची घटना पर आधारित मूवी ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है

 

तो दोस्तों ये थी आपके लिए लोककप से जुड़ी जानकारी। आगे भी ऐसी ही जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आप ऐसी ही मज़ेदार पोस्ट पाना चाहते है तो नोटिफिकेशन के बटन को ऑन करें और हमारी वेबसाइट की लिंक को शेयर ज़रूर करें।

 

यह भी पढ़ें –

बॉलीवुड से जुड़े अनसुने हैरान कर देने वाले 24 रोचक तथ्य – Bollywood Facts in Hindi