अमृतपाल सिंह जीता था ऐसी ऐशो-आराम की जिंदगी,
हिंदुस्तान में खालिस्तान की मांग करने वाला, दुसरो को भड़काने वाला गहरा षड्यंत्र रचने वाला, खालिस्तान का सपोटर आखिर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) कहां है? उसकी खोज की जा रही है. लेकिन आपको बता दे की पंजाब पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस अभी तक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को नहीं पकड़ पाई . ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) खालिस्तानी अपनी जान बचाकर दुम दबाता भागता फिर रहा है.
Read More- Shaheed Diwas 2023: भगत सिंह की अंतिम इच्छा और उनके अंतिम शब्द
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) परिचय
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का नाम Amritpal Singh Sandhu है. उसका जनम जल्लूपुर खेड़ा गांव में 1993 में हुआ था. उसकी उम्र अभी 30 साल की है. उसके पिता तरसेम सिंह हैं. माता बलविंदर कौर है. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर कई बड़े खुलासे किये जा चुके है. सिख कम्युनिटी की बात करने वाला खालिस्तानी Amritpal Singh लग्जरी लाइफ जीता था. उसकी लग्ज़री लाइफ को लेकर भी कईं खुलासे हुए है. इतना ही नहीं यह भी पता चला है कि, संगठन से जुड़े कई बड़े खास चेहरे थाई मसाज का शौकीन थे. खुद तो एशो आराम की ज़िन्दगी जीता है अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh), और दुसरो को कट्टर सिख बनने के उपदेश देता फिरता है.
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के गंदे कांड
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सिख धर्म के प्रति बहुत बड़ी बड़ी बातें करता फिरता है. लेकिन उसका घिनोना चेहरा एक ऑडियो के माध्यम से सामने आया है. लड़कियो की अश्लील वीडियो बनाने मे हाथ अमृतपाल सिंह का बताया जा रहा है इतनाही नहीं उस पर उन्हें ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. जिसमें वो लड़कियों के अश्लील वीडियो बना कर फिर उनको ब्लैकमेल कर रहा है. इतना ही नहीं ये भी सुना गया है. की अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अपनी पत्नी को बंदी बनाकर पीटता था लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने कईं सारे वीडियो क्लिप बनाके वायरल किये थे. उन क्लिप्स में वो ये बता रहा था की कि लड़कियां उससे शादी करना चाहती हैं.उसके इश्क़ में पागल हुई रहती है. जबकि में उनके साथ नार्मल रेलशनशिप में हूँ.इतना ही नहीं पुलिस ने और भी केस दर्ज किये है. जैसे पत्नी के साथ मारपीट का मुकदमा। बताया जा रहा है, किरणदीप कौर उसकी पत्नी जिसको उसने कैद में रखा था किरणदीप कौर पंजाब से ही हैं लेकिन कुछ वक़्त से उनका परिवार यूके में जाके शिफ्ट हो गया.
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की दूसरी पत्नी
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी वैसे तो किरणदीप कौर है. लेकिन पुलिस को शक है की अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) कई बार थाईलैंड जा चुका है. तो वहां उसके किसी महिला से संबंध हैं या फिर यूँ कह दो की उसकी दूसरी बीवी वहां है जिसकी वजह से वो वहां जाता रहता है. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) विदेश में गया था तो वो अमृतधारी सिख बिल्कुल भी नहीं था. सिख धार्मिक सिद्धांतों का वह पालन नहीं करता था। हिंदुस्तान में आने से पहले वो मात्र दुबई में एक ट्रक ड्राइवर की नौकरी पर था.अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) दीप सिद्धू की संस्था का वारिस पंजाब दे का मुख्या बनने के लिए हिंदुस्तान आया था। और फिर उसने भिंडरावाले के स्टाइल को हूबहू कॉपी किया और फिर लोग उसे भिंडरावाले 2.0 के नाम से पुकारने लगे।
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की लग्जरी लाइफ
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) महंगी गाड़ियों का शौकीन था. वो कहीं भी जाने के लिए महंगी लग्जरी गाड़ियों का ही उपयोग करता था. पुलिस ने अभी तक उसके पास से चार बड़ी गाड़ियां बरामद कर ली हैं. जिनमे दो इंडेवर कार हैं और एक ईसुजू और चौथी मर्सिडीज है. हैरान करने वाली बात ये है की ये गाड़ियां उसने ऐसे व्यकितो के नाम पर ली है जिनके पास इतनी भी ज़मीन और दौलत नहीं की वो सकूं से अपनी ज़िन्दगी गुज़र बसर कर सकें। उसके पास से हथियार भी मिले हैं.अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पास महंगे घर भी हैं और बहुत सम्पंती भी लेकिन उसने ये सम्पंती अपने नाम से नहीं किसी और के नाम से ले रखी है.
आखिर कहाँ से होती है अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की फंडिंग
पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की आय के स्रोत जानने की जुस्तजू में है.बताया जा रहा है की दुबई में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के ड्रग्स डीलरों के साथ संपर्क थे. वो एक डीलर जसवंत सिंह के कांटेक्ट में था. इस डीलर के पाकिस्तान से लिंक थे. ये भी खुलासा किया गया है की अवतार सिंह खंडा ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का मेंबर है. और ये अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का हैंडलर है.बता दे की पम्मा का कहना मानते हुए ही खंडा ने अमृतपाल सिंह को खालिस्तान मिशन के लिए तैयार किया था.बात दे की अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी बब्बर खालसा की मेंबर है और वो ही फंड जुटाती है.
और भी जाने
बता दे की हाल ही में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की एक तस्वीर बहुत वायरल हुई है जिसमें उसका हुलिया बिलकुल ही बदला हुआ है. उसने अपनी दाढ़ी कटवा ली है, और सिख बाणा भी उतार दिया है. और पगड़ी में हैं. ताकि कोई उसे पहचान न सके
सवाल-आखिर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पूरी कहानी क्या है?
जवाब– उस पर आरोप है कि उसने 2021 के गणतंत्र दिवस पर भारत के दिल्ली के लाल किले पर हमला बोलने के लिए किसानों के एक ग्रुप का संचालन किया था।
सवाल-अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का घर कहाँ है?
जवाब-अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) जल्लूपुर खेड़ा गांव में है.
सवाल-अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का काम क्या है?
जवाब-अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) दुबई में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस किया करता था
PM नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य
Mahatma Gandhi जी के इन 5 औरतों के साथ संबंध
औरतों के मामले में एक नंबर का कच्चा था अकबर दरिंदा जान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी
Ram Navami 2023: राम नवमी मुहूर्त, पूजा सामग्री, उपाय और कौन से मंत्र का जाप करे
सतीश कौशिक की मौत का सच,करते थे नीना गुप्ता को पसंद| Satish Kaushik Ki Maut ka Sach