बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी को आखिर किस्से है डर जानिए उनका पूरा सच

bhaveshwar dham
Share With Friends

आखिर कौन बागेश्वर धाम बाबा?

बागेश्वर धाम बाबा महाराज के नाम से जाने पहचाने जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म जुलाई सं1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर के गधा कस्बे में हुआ था। बागेश्वर धाम बाबा महाराज सनातन धर्म की पब्लिसिटी करते हैं. बागेश्वर महाराज 26 साल के हैं. बता दे की इन दिनो बागेश्वर महाराज के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. बागेश्वर महाराज के इन वीडियो में चमत्कार दिखने को मिल रहे है. उनके चमत्कार को देखकर लोगों विश्वास नहीं हो रहा, कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई किसी के बारे में इतना सब कुछ कैसे बता सकता है? बागेश्वर महाराज भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों की संख्या में प्रशंसक और भक्त हैं.बागेश्वर महाराज रामकथा और दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बागेश्वर महाराज कितनी बार तो विवादित बयानों को लेकर भी वायरल हो चुके हैं.बागेश्वर महाराज अपने दादा के जैसे ही  हनुमा मंदिर के पास दरबार लगाने लगे हैं. बागेश्वर महाराज के दादा जी एक विद्वान थे. बागेश्वर महाराज के दर्शन के लिए भक्तों का तांता ऐसा लगता है. की बागेश्वर महाराज रात को भी दरबार लगाते हैं.

 

पेपर पर लिख देते हैं व्यकिती की परेशानी

आपको बता दें कि बागेश्वर महाराज के दरबार में लाखो की संख्या में लोग आते है. बागेश्वर महाराज अपने लगने वाले दरबार में किसी भी अनजान आदमी को मजमे से उठाके अपने पास बुलाते हैं, और जब तक वह आदमी उनके पास पहुंचता है, तब तक बागेश्वर महाराज उस आदमी का नाम और उसका पता सब कुछ एक पर्चे पर लिख देते हैं. और इसके अलावा वो उस आदमी की परेशानियों को भी लिख देते हैं और उनके परिवार में कोण कोण है और कैसे उस आदमी का जीवन बीता और तो और वो उस आदमियों की परेशानियों का समाधान भी लिख देते हैं, और उनकी इसी बात से सब व्यक्ति और उनके भक्त हैरान हैं. की किसी व्यक्ति के बारे में जिसको को बाबा जानते भी नहीं और जो इतनी दूर से आया है. कैसे इतना सब बिना जाने बता सकते हैं आखिर ये चमत्कार ही तो है और क्या है?

 

विदेशो से आते हैं भक्त

बागेश्वर महाराज देश में ही नहीं विदेशो में भी प्रसिद्ध हो रहे हैं. बागेश्वर महाराज दरबार में हर दिन लाखो की संख्या में लोग आ रहे हैं. उनके भक्तो का कहना है की बागेश्वर महाराज के पास अर्जी किस्मत से ही लगती है. और अर्ज़ी के लिए कई दिनों का इंतजार भी उनके भक्तो को करना पड़ता है. उनके सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ मंगलवार और शनिवार को होती है.


बागेश्वर धाम बाबा को है इनसे खतरा?

 

बागेश्वर महाराज ने बयान दिया है, कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका हमें आभास है. उन्होंने ये भी कहा है की  मुझे अपनी जान का खतरा है और यह गुरु की कृपा है की जिसकी वजह से मुझे पता है.उन्होंने आगे कहा की मुझे डर होता तो मैं चुप हो जाता है लेकिन में ऐसा नहीं करूंगा। में दूसरे प्रकार का आदमी हूँ. मेरे खिलाफ जो षड्यंत्र हो रहा है. उसका मुझे आभास है. वो लोग मुझे टारगेट करके मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं. में हटने वाला नहीं हूँ उन्होंने कहा की हिंदू और इस दुनिया के मालिक बागेश्वर सरकार हैं. लोगो ने पूछा आपको खतरा किससे है, इस पर उन्होंने कहा हैं कि जो भगवान राम के होने को काल्पनिक मानते हैं. फिर उनसे पूछा गया कि साजिश का कोई प्रमाण है,क्या आपके पास ? इस पर उन्होंने बताया कि हां, दो-तीन प्रमाण मिले हैं, जिसका हमने सरकार को बता दिया है. हम कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं. हम संविधान के विरोध में बिलकुल नहीं जा सकते हैं.

 

बागेश्वर धाम बाबा की खास बाते-

  • बागेश्वर महाराज दिनभर में 50-60 कप चाय पी जाते हैं.
  • चाय अपने दादा के दिए हुए नारियल पात्र में पीते हैं.
  • बाबा 24 घंटे में केवल 3 घंटे ही सोते हैं बस.
  • भक्तों को ज्यादा चाय पीने से करते हैं मना.
  • रात में दाल-चावल, रोटी और सब्जी सादा भोजन करते हैं.
  • उनको खजूर, चाट मंगोड़े, और कढ़ी पसंद है.
  • उनके एक मित्र शेख मुबारक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं उन्होंने बेहद मदद की थी.
  • उनको बचपन से ही भगवान श्री बालाजी महाराज की सिद्धि की अनुभूति होने लगी थी.

 

आखिर क्या है विवाद बागेश्वर धाम बाबा सरकार का 

बागेश्वर सरकार का कथाओ में बड़ा दरबार लगता है. आपको बता दे की कथा के दौरान नागपुर में दो दिन का दरबार लगा था. दरबार लगने के बाद उन पर एक संघटन ने उन पर आरोप लगाया है. की ये अंधविश्वास फैला रहे ,हैं ये फेक है, जादूटोना है, उन्होंने पुलिस कम्पलेंट भी की है. दरसल उन्होंने बाबा को चैलेंज की है की उन्होंने चैलेंज किया है. की हम 10 लोगो को बैठाएंगे और आप उनके  बारे में सब जानकारी हमको देंगे. लेकिन बाबा वहां नहीं गए उन्होंने उनको अपने पास ही बुलाया जिस पर उन्होने आरोप लगाया की ये बाबा ढोंगी है. बागेश्वर सरकार दरबार लगा था तब तुम लोग कहाँ थे. अर्ज़ी क्यों नहीं लगवाई लोगो का कहना है की उनकी किस्मत में था ही नहीं बाबा से मिलना फ़िलहाल बाबा ने अभी भी कहा है की आप रायपुर आ जाओ टिकट का खर्चा में दे दूंगा.