भारत की ये सबसे ठंडी और बर्फ पड़ने वाली जगह जहां सोच समझकर ही कदम रखना
बढ़ती सर्दी के साथ हमारे मन में घूमने की इच्छा उतपन्न हो जाती है. तो अगर ऐसे मौसम में आप भी घूमने का सोच रहें हैं. और बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं. तो आज हम आपको भारत की सबसे ठंडी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां का तापमान – डिग्री तक पहुंच जाता है. तो चलिए जानते है दोस्तों भारत की सबसे ठंडी और बर्फ से ढकने वाली जगह के बारे में-
1. सिक्किम
पहाड़ों पर घूमने जाने का अगर आप शौक रखते हैं, तो इस बार शिमला मनाली न जाकर सिक्किम की सैर कर सकते हैं. सिक्किम शहर एक हिमालयी शहर है. और यहाँ ठंड के समय में बहुत ज्यादा बर्फ पड़ती है. सिक्किम एक राज्य है जो भारत में स्थित है. यहां के बहुत सारी रोचक बातें हैं. जैसे कि सिक्किम में भगवान शिव का अत्यंत प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, जो कि शिवजी सम्राट के नाम से जाना जाता है. सिक्किम में वन्य जीव जगत का एक बड़ा स्थान है, जो जंगली जीवों के लिए एक सुंदर शरणस्थान है. सिक्किम संगीत और नृत्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां के विभिन्न नृत्यों का विश्व में जाना जाने वाला नाम है. सिक्किम शहर ठंडा है. क्योंकि इसकी जगह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से बहुत दूर है. यहां से आपको भारत के पड़ोसी देशों की संस्कृति भी देखने को मिलती है. ये नेपाल, भूटान और चीन जैसे देशों की सीमा पर बसा भारतीय क्षेत्र है. इसकी की खूबसूरती और सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियां लोगों का मन अपनी और मोह लेती हैं. यहां आपके लिए सबसे मस्त घूमने की जगह है- जैसे सिक्किम की राजधान गंगटोक, गंगटोक दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ियों में से एक है. यहां पर जाकर आप कंचनजंगा के खूबसूरत नजारों को देख सकतें है. गंगटोक में आप नाथुला पास, एमजी रोड, ताशी व्यू पॉइंट, हनुमान टोक, रेशी हॉट स्प्रिंग्स, हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, बाबा हरभजन सिंह मंदिर, गणेश सभी आसानी से घूम सकते हैं.
2. लेह, लद्दाख
दोस्तों अगर आपको ऐसी सर्दी देखनी है. जो एडवेंचर से कम नहीं हो तो, आप लद्दाख जाएं आपको बता दे की लद्दाख के कई सारे स्पॉट्स इस दौरान बंद हो जाते हैं, लेकिन लेह सिटी और इसके आस-पास की खूबसूरत जगहें देखने को मिलती हैं. यहां आप सीधे फ्लाइट के जरिए भी जा सकते हैं, ज्यादा सर्दियों में लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. यहां आप अप्रैल तक बर्फ का मज़ा ले सकते हैं. और अक्टूबर महीने से ही यहां पर बर्फबारी शुरू हो जाती है
3. गुलमर्ग, कश्मीर
गुलमर्ग इस जगह पर ऐसी जन्नत जैसी खूबसूरती है जो आपको कहीं और नहीं मिल सकती है. गुलमर्ग को भारत का ski destination भी कहा जाता ह. ये एक ऐसी जगह है जो आपको स्विट्जरलैंड से बिलकुल भी कम नहीं लगेगी. हिमालय की पूरी खूबसूरती आपको यहां पर दिख जाएगी. गंडोला राइड्स, चीड़ के पेड़, बर्फ से ढकी हुई वादियां और सांस लेने के लिए शुद्ध हवा सब कुछ मौजूद है. गुलमर्ग की यात्रा करते हुए आप सबसे खूबसूरत रेल रूट कश्मीर का मज़ा ले सकते हैं.
4. मनाली, हिमाचल
दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा ठंड लगती है. और घूमना बह पसंद है, और बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं. तो आप मनाली जाएं. मनाली शहर सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है. और यहां पर आस-पास घूमने की आपको कई जगहें मिलेगी. मनाली का हिडिंबा देवी मंदिर, मनाली सेंचुरी, माल रोड जैसी जगह बहुत ही खूबसूरत हैं. और अब तो ये अटल टनल के लिए भी काफी जाना जाने लगा है. जो रोहतांग पास तक ले जाता है. लेकिन दोस्तों इस रोड पर यात्रा करने से पहले एक बार मौसम का हाल जरूर जान लेना।
5. उत्तराखंड में स्थित है मंदसौर –
दोस्तों मंदसौर यह जगह भी उत्तर भारत में स्थित है. और यह सबसे ठण्डी जगह है. मंदसौर एक नगर है जो उत्तराखंड के उत्तर भाग में स्थित है. यह शहर उत्तराखंड का सबसे ठंडा शहर है. और इसके लिए यह जाना जाता है “हिमाचल का जगहान्तरण”। इसका महत्व है कि यह शहर उत्तराखंड का सबसे ठंडा शहर है और इसकी तापमान अधिकतर समय से एक से तीन डिग्री सेंटीग्रेड की होती है. यह शहर भी उत्तराखंड का सबसे बड़ा स्थान है. जहां आर्थिक संरचना में सुधार हो रहा है. यहां की संस्थानों में ही जैसे कि मंदसौर विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मैडिकल कॉलेज आदि स्थित हैं।
6. चोपटा, उत्तराखंड (Chopta, Uttarakhand)
चोपटा, उत्तराखंड आइस फॉरेस्ट के नाम से भी जानी जाती है। ये केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी का भी हिस्सा है. यहां की खूबसूरती आपको किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी. जनवरी के महीने में यहां पर बहुत बर्फबारी होती है. और अगर आपको बर्फ देखने का और यात्रा करने का मन है. तो इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है. लेकिन आपको यहां जाने से पहले मौसम का ध्यान जरूर रखना चहिये क्योंकि यहां पर कभी कभी इतनी बर्फबारी होती है. कि यात्रा करना मुश्किल हो जाता है।
Read More-7 आदतें आपके दिमाग को कर सकती हैं खराब अगर नहीं सुधारी तो बना सकती हैं पागल
7. सियाचिन ग्लेशियर – (Siachen Glacier)
सियाचिन ग्लेशियर उत्तरी काराकोरम रेंज में बसा हुआ है. सियाचिन न सिर्फ भारत के सबसे ठंडे जगहों में से एक है, बल्कि यह पूरे नॉन-पोलर दुनिया में सबसे ठंडा स्थानों के अंदर आता है. यहां दुनिया में सबसे ज्यादा बर्फ पड़ती दिखाई देती है. यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. जिसकी वजह से ये देश के सबसे ठंडे स्थानों में आता है. यहां ठंडा मौसम होने की वजह से कई बार जवानों की जान भी जा चुकी है।
8. सेला पास, तवांग – Sela Pass, Tawang
सेला पास अपनी नेचुरल सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह शहर बौद्ध शहर तवांग को तेजपुर और गुवाहाटी से जोड़े रखता है. यहां पर सर्दियां बहुत भयंकर पड़ती . सर्दियों के दौरान शहर में भयंकर बर्फबारी होती है. सेला पास हिमालय में 4170 मीटर की ऊंचाई पर बना है. और इस जगह पर अक्टूबर, नवंबर, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में जा सकते हैं. इस जगह का तापमान तक़रीबन -15 डिग्री तक चला जाता है।