बेस्ट Electric Scooters के साथ अब पेट्रोल की चिंता खत्म,अब आपका सफर होगा आसान
साल 2022 में हिंदुस्तान में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आप भी योगदान दे सकते हैं पेट्रोल/डीज़ल को त्याग कर आप Electric वाहनों का प्रयोग करें और खर्चे में बचत भी कर सकते हैं इसके साथ ही भारत सरकार पॉलिसी भी दे रही है.ऐसा कर भारत सरकार Electric वाहनों को बढ़ावा दे रही है। आपको बता दें इस वक़्त सभी बड़ी ऑटो कंपनियां सिर्फ गाड़ी ही नहीं, स्कूटर और बाइकों को भी Electric बना रही हैं. आने वाले कुछ ही सालों में पेट्रोल और डीज़ल वाहनों की तादाद बहुत कम होने वाली है.अगर आप भी Electric Scooter लेने की सोच रहें हैं तो आपको इस पोस्ट में हम आने वाले Electric Scooters से रूबरू करा देते हैं.
Honda EM1 e Electric Scooter 2023
Honda Motorcycle and Scooter India भी अपना पहला Electric Scooter 2023 में लाने वाली है. ये Electric Scooter ,TVS I Cube, Ola S1 Pro, Ather 450X जैसे बेस्ट Scooters को टक्कर देगी. इस Electric Scooter की संख्या 40 km चार्ज हो सकती है.इस Electric Scooter की टॉप स्पीड एक घंटे में 45 km प्रति घंटा हो सकती है.और Scooter में हब मोटर का उपयोग किया गया है. इस Electric Scooter में बैटरी की अदला-बदली का भी उपयोग किया गया है, बैटरी की अदला-बदली के साथ आपको अब चार्ज होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि बैटरी ही स्वाइप हो जायगी जिसे स्टेशन पर जाकर बदला जा सकता है।
Visual Story – Babylon Trailer: Margot Robbie, Brad Pitt, Budget
Hero Electric AE-3
Electric Scooter की लेने की बात करे तो Hero Electric AE-3 भी बेस्ट है. इसकी कीमत Rs.1.50 लाख बताई गई है. इस Electric Scooter की रेंज 100 km/charge है. और इस Electric Scooter की अधिकतम चाल 80 kmph.और इसकी फुल चार्जिंग 5 Hours है.और ये लगभग मार्किट में दिसम्बर 2022 में आ जाएगा।
Hero Electric AE-29
ये Electric Scooter भारत में जल्दी आने वाला है. Hero Electric ने अपने नए Hero Electric AE-29 से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया है. यह Electric Scooter हीरो के पोर्टफोलियो में कम्फर्ट सीरीज का शार्प और एंग्युलर Electric Scooter है. इसकी लगभग कीमत 85,000 रुपए रखी गई है. इस Electric Scooter की रेंज8 km/charge है। इसकी बैटरी कपैसिटी 72.9 Ah और स्पीड 55 kmph है.इस Electric Scooter की चार्जिंग केवल 4 घंटे में फुल हो जाएगी इस Electric Scooter में फ्रंट ब्रेकड्रम है। इस Electric Scooter आपको चार्जिंग पॉइंट भी मिलेगा,मोबाइल कनेक्टिविटी Bluetooth भी मिलेगी, साथ में ही क्लॉक भी दी जाएगी।
Vespa Elettrica
वेस्पा का क्यूट लुकिंग Electric Scooter है इसकी कीमत लगभग Rs 90,000 मानी जा रही है. बताया जा रहा है की ये दिसंबर 2022 तक लांच हो सकता है सिंगल चार्ज पर यह Electric Scooter 100 km की दूरी तय करने में योग्य होगा.इस Electric Scooter को होम वाल सॉकेट या फिर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन से भी चार्ज किया जा सकता है. इस Electric Scooter का 2.7 BHP का पावर लगातार जेनरेट कर सकता है. और यह 5.4 BHP का पीक पावर जेनरेट करने में योग्य है. इस Electric Scooter में 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले मौजूद है।
Read More-Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.
Mahindra Electric Scooter
Mahindra जल्द ही अपना Mahindra Electric Scooter लांच करें वाली है इस Electric Scooter को ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद Peugeot Kisbee मॉडल बताया जा रहा है। Mahindra Electric Scooter का ग्लोबल मॉडल 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ लांच हो सकता है, जो कि एक रिमूवेबल बैटरी होगी। और इस बैटरी के साथ Scooter 42 km की रेंज और 45 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है। फीचर्स की बात करें तो Mahindra Electric Scooter में एथर 450X के समान ही हाई-टेक फैसिलिटी हो सकती हैं। यह Mahindra Electric Scooter एक ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ आता है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंच के पहिए हैं और स्कूटर को फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जा सकता है।
Honda Benly Electric Scooters
Honda अपने एक्टिवा के Electric वर्जन के साथ ही भारत में अगले साल 2023 में Honda BENLY Electric Scooter को लांच कर सकती है, आपको बता दे की इंटरनेशनल बाजारों में, Benly E चार वेरिटी में उपलब्ध है, उसमे Benly-e I, Benly-e I Pro, Benly-e II और Benly-e II Pro शामिल है। Honda Benly Electric Scooter भारत में 1 लाख के आस-पास लांच किया जा सकता है। इस Electric scooter के features की बात करें तो इसमें LED headlamp है साथ में ही Digital instruments cluster, accessory Power Socket, Reverse Assist function, 12-inch front wheel with 90/90 section, 10 inch Rear wheel with 110/90 section, और सामने एक बड़ी बास्केट जो 60 किलो तक वजन उठा सके बताई जा रही है इसकी Charging 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी। इस Electric Scooter की टॉप स्पीड 43- 60 km/ph तक हो सकती है आपको बता दे की इस Electric Scooter की कीमत भारत में 1 लाख रुपए की अस्स पास हो सकती है।
Bajaj Blade Electric Scooter
Bajaj New Electric Scooter Launch India बजाज कंपनी अपने Bajaj Blade Electric Scooter लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है इस Electric Scooters को अगले साल यानि क 2023 भारत में लांच किया जा सकता है.Bajaj Blade Electric Scooter बड़ी बैरी और ज्यादा कैपेसिटी मोटर कैपेसिटी के साथ आएगा.जानकारी के लिए बता दें कि Electric Scooters में विदेशों से आने वाली बैटरी की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में बजाज की तरफ से इस Electric Scooter में लोकल मैन्युफैक्चिरिंग बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.Bajaj Blade Electric Scooter 125cc इंजन में आएगा. Electric Scooter स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ आएगा. लेकिन डिजाइन और फील में bajaj blade bajaj Chetak से अलग होगा.Electric Scooter क्लासिक,ओल्ड-स्कूल रेट्रो लुक और फील में आएगा।
What is Share Market? शेयर मार्किट क्या है? आखिर आप इससे जल्दी अमीर कैसे बन सकते है?