Site icon AfactsHindi.com

10 हजार रुपये का धांसू पोर्टफोलियो आपको बना देगा करोड़पति 10 Hazar Rs Ka Portfolio Apko Bana Dega Crodpati

Share With Friends

10 हजार रुपये का पोर्टफोलियो 10 Hazar Rs Ka Portfolio

दोस्तों शेयर मार्किट में पैसा बनांना आसान भी है और थोड़ा मुश्किल भी बस आपको अच्छे से एनालिसिस करनी है और कुछ टर्म सीखनी है. दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ ऐसे स्टॉक जो टेक्निकल और फंडामेंटल पर काफी स्ट्रांग हैं. लेकिन दोस्तों इन स्टॉक को लेने से पहले आपको इसके बारे में सब ज़रूरी बातें पता होनी चाहिये. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं. दोस्तों अगर आपको दस हज़ार का पोर्फोलियों बनाना हैं तो ये मजबूत स्टॉक आपको अपने पोर्टफोलियों में शामिल करने चाहिये.

State Bank of India

State Bank of India सन 1955 में शामिल किया गया. यह एक बैंकिंग कंपनी है. इसका हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्र में हैं.


ITC Limited

ITC कंपनी सन 1910 में कोलकाता से शुरू हुई. ITC हिंदुस्तान की बड़ी तम्बाकू एवं सिगरेट बनाने वाली कंपनी है.ITC खाने के आइटम्स भी बनाती है. जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट में अगरबत्ती, माचिस, सनफीस्ट ब्रांड का noodel, चॉकलेट, बिंगो,बनाती है 

Wipro Ltd

Wipro कंपनी IT सॉफ्टवेयर बनाती है. और कंसल्टिंग सेवा भी देती है. मुख्य रूप से यह FMGC कंपनियों को सॉफ्टवेयर/सेवा देती है. Wipro इंडिया की 5 बड़ी मुख्य कंपनियो में से एक है जो पूरी दुनिया मे फैली हुई है. इसका हेड-क्वाटर बेंगलूर में है.यह 1966 पब्लिश हुई थी.  

 

PRICE- 394

Quantity share -5

Invest.Value-1970
Revenue- 81,373 crores

Net income- 3.05T Crore 

Diluted EPS- 5.56

Net profit margin- 13.14%
MARKET CAP- 2.13T INR

 

Tata Power Company Limited

Tata Power Company टाटा की एक बड़ी कम्पनी है.जो प्राइवेट सेक्टर की बिजली का निर्माण, संप्रेषण और  विभाजन का काम करती है। बिजली विभाजन के सेक्टर में तो यह कंपनी काम करती ही है. टाटा पावर खुद की ही पावर जेनरेट करती है. और खुद ही उस पावर को ट्रांसमिशन भी करती है. 

 

 

Bharti Airtel Ltd

Airtel भारतीय कंपनी है. Airtel की शुरुआत 1995 में दिल्ली से हुई थी. Airtel कंपनी भारत की मल्टी नेशनल टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी है.अभी इस कंपनी ने 5G सेवाओं की भी शुरुवात की है.

 

Read More- MCON Rasayan India Limited करती है,ये बिज़नेस. इस कंपनी का IPO आपको बना देगा लखपति

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

इसका हेडक्वार्टर देहरादून में है. इसकी शुरुवात सन 1956 को भारत सरकार द्वारा ही की गई थी. ONGC कंपनी कच्‍चे तेल और नेचुरल गैस के एक्सप्लोरेशन विकास और प्रोडक्शन का काम करती है. यह एक ग्लोबल ऊर्जा होल्डिंग की कंपनी है।


निष्कर्ष 

यदि आप टेक्निकल और फण्डामेंटल एनालिसिस सीखना चाहते हैं. और ऐसे शेयर लेने के लिए पहले से जानकारी अपने व्हाट्सअ पर पाना चाहते हैं. तो हमारे फ्री व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े। हमारा व्हटसअप नंबर है 9897563039 

FAQs About Portfolio

 

Q. कितने शेयर खरीदने हैं?
Ans. आपके मैनेजमेंट के हिसाब से जितना बताया गया है उतना ही किजिये।

Q. कितने साल तक होल्ड करना है?
Ans. लगभग तीन-पांच साल तक के लिए।

Q. किसी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले क्या देखना ज़रूरी है?
Ans. पहले आपको उस कंपनी के बारे में उप्पर दी गई सारी बातें चेक करनी है और देखना है की कंपनी क़र्ज़ मुक्त हो.

Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.

What is Share Market? शेयर मार्किट क्या है? आखिर आप इससे जल्दी अमीर कैसे बन सकते है?

 

Exit mobile version