मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी ला रही है IPO आपको बना सकता है अमीर आइये जानते है विस्तार से
दोस्तों अगर आप भी IPO के ज़रिये पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर देखे और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले IPO एक तरह से कच्चा शेयर होता है मतलब मार्किट में लिस्ट होने से पहले वो IPO के रूप में आता है IPO का मतलब है Initial Public Offering. आपको बता दे जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्किट में पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करना चाहती है तो इसे IPO कहा जाता है. साधारण भाषा में बात करें तो देश में तमाम प्राइवेट कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम करती हैं. जब इन कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये अपने आपको को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाती हैं और इसका सबसे अच्छा तरीका होता है IPO. IPO को लाने के बाद कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है. इसके बाद इनवेस्टर्स उसके शेयर को खरीद और बेच सकते हैं.कंपनी के IPO खरीदने वालों की कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है और कंपनी के पास फंड इकट्ठा हो जाता है.
IPO को अप्लाई करने के लिए आपके पास डीमैट खाते का होना बहुत जरूरी है. डीमैट खाता आप किसी भी ब्रोकर से खोल सकते हैं. IPO को जारी करने वाली कंपनी अपने IPO को इनवेस्टर्स के लिए 3-10 दिनों के लिए ओपन करती है. उतने दिनों के अंदर ही इनवेस्टर्स कंपनी की साइट पर जाकर या ब्रोकरेज फर्म की मदद से IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं. किसी भी IPO को लेने से आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है.
अगर आप भी IPO के ज़रिये पैसा कमाना चाहते हैं इस IPO के बारे में जाने
Hemant-Surgical-Industries-Limited-IPO-Details
जैसे अभी Hemant Surgical Industries Limited कंपनी अपना IPO मार्किट में लानी वाली है आप इस पर दाव लगा सकते हैं. Hemant Surgical Industries Medical उपकरण बनाने वाली कंपनी है, इसके IPO का साइज 24.84 करोड़ रु है. ये NSE पर एक SME IPO है, जो 24 मई 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.बता दे की कंपनी 34 साल पुरानी है, इस कंपनी को साल 1989 में शामिल किया गया था. ये कंपनी मेडिकल सामान और डिस्पोजेबल के संपूर्ण, और पूर्ण developed प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के बनाने, import एसेम्बलिंग और मार्केटिंग के बिज़नेस में लगी हुई है. ये कंपनी रीनल केयर, कार्डियो वैस्कुलर रोग, श्वांस रोग, गंभीर देखभाल और रेडियोलॉजी आदि जैसे important क्षेत्रों को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट बनाती है. IPO के बारे में बात करें तो
इस कंपनी के IPO में हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है.इस कंपनी का IPO एक बुक बिल्ट इश्यू होगा, और इस IPO के लिए प्राइस बैंड हर एक शेयर पर ₹85 से ₹90 की रेंज में सेट किया गया है.कंपनी इस IPO के ज़रिये 27.60 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी ने पिछले 3 सालो में अपने प्रॉफिट मार्जिन में काफी सुधार किया है. इस IPO का Price बैंड ₹85 to ₹90 पर शेयर है. इस IPO का लोट साइज 1600 शेयर्स है. इस IPO की Basis of Allotment बुधवार 31 मई 2023 को होगी। IPO का Initiation of Refunds बृहस्पतिवार 1 जून 2023 को किया जाएगा. बात दे की डीमैट खाते में शेयर शुक्रवार, 2 जून 2023 तक आ जायँगे।
और ये IPO List सोमवार, 5 जून 2023 को हो जायँगे. ये IPO ग्रे मार्किट में भी अपना कमाल दिखा रहा है. इस IPO का GMP- 48 रुपए चल रहा है. ये IPO 17, मई 2023 को खुलेगा और आप इसको 19 मई 2023 तक ले सकते हैं. इस IPO की डिटेल्स की बात करें तो इस IPO की Listing Date यानि के 29, मई 2023 को ये IPO लिस्ट हो जायगा. इस IPO की Face Value ₹10 हर शेयर है. IPO का Price ₹1150 से ₹1229 हर शेयर है. और Lot Size 100 रु पर शेयर्स है. तो दोस्तों किसी भी IPO को लेने से पहले ये डिटेल्स जानना बहुत ज़रूरी है अगर आप IPO के बारे में और ज़्यादा विस्तार से जानना चाहते हैं तो
हमे 9897563039 पर संपर्क करें। दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर ज़रूर करें और स्टॉक मार्किट की किसी भी जानकारी के लिए हमे सम्पर्क करें धन्यवाद्
Read More-Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.
https://www.afactshindi.com/mcon-rasayan-india-limited-ipo-details