ज्योति मौर्य विवाद का काला सच जानिए पूरा मामला
इन दिनों सबसे चर्चित विवाद ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक कुमार मौर्या के बीच चल रहा विवाद है. लेकिन हर दिन ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के नए-नए खुलासे सामने आ रहें हे. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है. ज्योति मौर्या है कोण इनकी इतहासिक सच्चाई क्या है. और कहाँ की रहने वाली है क्या ये मामला झूठ है या सच, तो दोस्तों जानेगे आप आज इस आर्टिकल मैं.
ज्योति मौर्या के विवाद के साइड इफेक्ट
ज्योति मौर्या का मामला इतना गंभीर है की इसके साइड इफेक्ट भी देखे जा रहे हैं. और का कईं मासूम तो इसकी चपेट में भी आ रहें हैं. आपको बता दें की ज्यादा तादाद मैं लोग सोशल मीडिया पर लगातार इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. और इतना ही नहीं ज्योति मौर्या पर सख्त से सख्त कार्रवाई और उसे सस्पेंड करने की भी मांग कर रहे हैं। और इतना नहीं कितने ही पति है ऐसे जिन्होंने अपनी पत्नियों को बहार भेजा हुआ था पढ़ने के लिए उनको बुला लिया है प्रशिद्ध जाने माने खान सर के इंस्टिट्यूट से 93 महिलाओं के पतियों ने कोचिंग छुड़वा दी है.कितने ही लड़कियो के इसके चक्करमें करियर खरब हो गए है. उनका माना है की हमारी पत्नियां पढ़ लिख कर बेवफा न हो जाएँ। हलाकि सभी एक सामान नहीं होते हैं. ऐसी भी पत्नियां हैं जिन्होंने अपने पति अपने बच्चो के खातिर सब त्याग दिया। खैर जो भी इस मामले से काफी महिलायें परेशान है और वो भी ज्योति मौर्या के मामले मैं कड़ा कदम उठाने की माँग कर रही हैं। आइये आपको बताते है पूरा मामला।
ज्योति मौर्या के मांमले का पूरा सच
बता दे की कई जिलों में SDM पद पर तैनात रहने के बाद अब ज्योति ज्योति मौर्या बरेली के शुगर मिल में GM के पद पर तैनात हैं। हलाकि ये भी खबर सामने आई थी की उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.खैर जो भी है.लेकिन विवाद ये ही की उनके पीड़ित पति कहते हैं की है कि ज्योति मौर्या का उनके प्रेमी मनीष दुबे के साथ प्रेम संग चल रहा है जो की अवैध रिश्ता है। वो ये भी कहते हैं की में एक सफाई कर्मचारी हूँ और मेरी पत्नी SDM पद पर पहुंचने के बाद मुझे छोटा समझती है और शर्म महसूस करती है जिसके चलते वो मुझे छोड़ना चाहती है और मेरे उप्पर तरह तरह के घिनोने इलज़ाम लगा रही है.जबकि मेने उसका साथ उसे पढ़ाया और इसने ये सिला दिया। इतना ही नहीं।उनके पति अलोक का ये भी कहना है की मुझे मरने की भी साजिश रची जा चुकी है। जबकि ज्योति मौर्या इन सब इलज़ाम को गलत मानती है और ये भी कहती है की हमारा झगड़ा पहले से हैं ये मुझे दहेज के लिए पडताडित करते थे.और तो और ज्योति आलोक से तलाक भी लेना छाती है जिसकी अर्ज़ी उन्होंने अदालत में डाली है,
ज्योति मौर्य जीवनी
1987 में जन्मी ज्योति मौर्य 36 साल की है. इनका जन्म स्थान प्रतापगढ़ जिला, उत्तर प्रदेश, है ये हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखती हैं. ज्योति मौर्य OBC जाती की है.इनके पिता पारसनाथ मौर्य हैं। ज्योति मौर्य की दो बेटीयाँ हैं.आलोक कुमार मौर्य से शादी 2010 में हुई थी. ज्योति को किताबें पढ़ने और नई जगह घूमने का शोक बचपन से हैं. उनके दो भाई हैं. ज्योति मौर्य की कुल सम्पति 80 लाख बताई जा रही है
ज्योति मौर्या अपने इल्ज़ामो पर क्या कहती है
ज्योति मौर्या कहती है की मुझे पति के सफाईकर्मी होने से कोई भी परेशानी नहीं है.इन्होने तो शादी के कार्ड में झूठ बोला था इन्होने बताया था की ये एक ग्राम पंचायत अधिकारी है और बड़े भाई अशोक अध्यापक हैं,लेकिन ये कोई विवाद नहीं न मुझे इससे फर्क पड़ता,ज्योति मौर्या ने अपने अफेयर पर एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने खान 2010 से शादी के बाद से ही आलोक द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला और अलोक के ये इलज़ाम लगाने से पहले से ही हमारा कोर्ट में केश दर्ज है,मुझे कोई कहानी नहीं बतानी। इतना ही नहीं ज्योति मौर्या ने पढ़ाया लिखाया और एसडीएम बनाने वाली बात पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने चीड़ कर ये भी कहा की हाँ अलोक ने मुझे पला हिअ जनम दिया है इतना ही नहीं उन्होंने मुझे LKG. से पढ़ाया है. ज्योति मौर्या कहती है की पढ़ाई में हेल्प की बात ऐसी है जब पति-पत्नी हैं तो एक दूसरे की मदद भी करते ही हैं. किन्तु इसका ये मतलब बिलकुल नहीं की अगर अपकी मदद से कोई सहयोग अच्छे पर चला गया तो आप हमेशा उसको ताने दोगे, जुल्म करोगे, उसको मेंटल टॉर्चर करोगे. अरे अपने तो सिर्फ मदद की है पढ़ना लिखना तो उसकी मेहनत हैं ना.
Read More: Crying Benefits रोने से हमारी आंखों और दिमाग की सेहत को फायदे होते हैं.
मीडिया पर इस विवाद को लेकर हो रहे तंज
बीवी वापिस बुलाओ और घर बचाओ
इस विवाद के चलते मीडिया पर कईं ग्रुप बन चुके हैं जिनके
1. तो ज्योति मौर्य के खिलाफ है।
तो दूसरा उसके सपोर्ट में और तीसरा दोनों को ही गलत कह रहे हैं
एक लोग कह रहें की ‘पत्नी को पढ़ाया और उसने ही बेवफाई कर दी’
“एक पति पढ़ा तो बिहिया लाया अनपढ़ भी”
वो ही कुछ औरते भी तंज कस रही कह रही हैं की; “सदियों से बाहर मुँह मारने वाले मर्द आज एक औरत की बेवफाई से तिलमिला गए”
कुछ तो ये भी कह रहे हैं की अगर ज्योति मौर्य मेहनती न होती उसका तो इस पद पर न पहुँचती कुछ तो ऐसे हैं कईं सालो से मेहनत करने के बाद भी एग्जाम नहीं निकाल पाते। तो वही कुछ का कहना है की दोनों ही गलत हैं. इसके चलते बहुत सरे मर्दो ने अपनी औरतों को पढ़ाने से इंकार कर दिया।
आप की इस मामले में क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएगा और हमारी पोस्ट को शेयर और लाइक ज़रूर कीजियेगा धन्यवाद्
https://www.afactshindi.com/chironji-ke-fayde
One Comment on “ज्योति मौर्य विवाद के पीछे की असली वजह क्या अलोक ने प्रिसिद्ध होने के लिए किया ये विवाद”
Comments are closed.