Site icon AfactsHindi.com

15 बोनस शेयर का तोहफा देने वाली कंपनी नए साल से पहले जान लीजिये रिकॉर्ड डेट

Share With Friends

600% तक का रिटर्न देने वाली कंपनी देगी 15 बोनस शेयर, नए साल से पहले जान लीजिये

 

इस कंपनी ने हर दस शेयर पर शेयर होल्डर को 15 बोनस शेयर देने का निश्चय किया है. कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तारीख 31 दिसंबर 2022 तय की है. मतलब जिस किसी इन्वेस्टर का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 31 दिसंबर 2022 तक रहेगा उन सभी को कंपनी 10 शेयर बोनस शेयर देगी. दोस्तों फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड (Naysaa Securities Ltd) अपने पोजीशनल शेयर इन्वेस्टर को बड़ा तोहफा देगी.  Naysaa Securities Ltd ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट इसी वर्ष तय की है.Naysaa Securities Ltd कंपनी रिटर्न देने के मामले में भी किसी से कम नहीं है।


पिछ्ला रिकॉर्ड

 

अगर Naysaa Securities Ltd के पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर BSE में 19 दिसंबर 2022 को 181.10 रुपये पर क्लोज  हुए थे. गुजरे 5 साल पहले  की बात करें तो इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 329.30 % का उछाल देखने को मिला है. अगर 3 वर्ष पहले किसी इन्वेस्टर ने Naysaa Securities Ltd पर इन्वेस्ट किया होगा तो उसको अब  359% का ज़बरदस्त रिटर्न मिला होगा। इस कंपनी के शेयरों में 598 % का उछाल देखने को मिला है. Naysaa Securities Ltd का 52 हफ्तों का अधिकतम स्तर 197 रुपये और 52 हफ्तों की गिरावट स्तर 20.24 रुपये है. यह कंपनी 1साल के अपने कम से कम स्तर से 794.76 की तेजी के साथ बिज़नेस कर रही है. Naysaa Securities Ltd वित्त (including NBFC) प्रदेश की कंपनी है. इस कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹78 करोड़ है. कंपनी के एक शेयर की कीमत BSE मार्किट में आज ₹182.15 है और NSE बाजार में यह आज लिस्टेड नहीं है. इसका मार्केट कैप – Rs 79.14 करोड़ है.Naysaa Securities Ltd की स्थापना साल 2007 में की गई थी. लास्ट ईयर की कुल इनकम 175.746 करोड़ रुपये रही है. और टोटल बिक्री 175.597 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट -1.587 करोड़ रुपये रहा है. इस कंपनी ने इस साल -0.005 करोड़ रुपये का टैक्स दिया हे।

Read More- SIP: ने 10,000 इन्वेस्ट करने वालो को दिया करोड़ो का ज़बरदस्त रिटर्न प्रॉफिट


Naysaa Securities Ltd

 

Naysaa Securities Ltd एक व्यवसायी रूप से प्रबंधित फर्म है.जो इंडियन शेयर मार्किट के लिए इन्वेस्ट सलाहकार सेवाएं और इन्वेस्ट से संबंधी सामान और सेवाएं देती है. कंपनी इक्विटी ब्रोकिंग सर्विसेज भी देती है; साथ में HNI, रिटेल,कॉर्पोरेट, NRI और QFI ग्राहकों को IPO एडवाइजरी सेवाएं और म्युचुअल फंड एडवाइजरी सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी डेरिवेटिव ट्रेडिंग प्रदान करती है. Naysaa Securities Ltd मुंबई,में स्थित है. Naysaa Securities Ltd कंपनी को इसलिए बनाया गया है. जिससे इन्वेस्टर इंडियन शेयर मार्किट अधिकतम लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो सके.इस कंपनी के पास शेयर बाजार का सफल एक्सपीरियंस है. और ये कंपनी अपने कस्टमर के मुनाफे के लिए अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करती है. Naysaa Securities Ltd कंपनी कहती है, की हमारे कस्टमर हमारी इम्पोर्टेन्ट संपत्ति हैं ,और उनका प्रॉफिट ही हमारा प्रॉफिट है.

15:10 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू को मंजूरी

 

Naysaa Securities Ltd कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में बताया है. कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बुधवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें 15:10 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू को पूरी तरह मंजूरी दी गई है.Naysaa Securities Ltd का मार्केट कैप 76.66 करोड़ रुपये है.इस कंपनी में प्रमोटर की पार्टनरशिप 46.92 % है. कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 176.45 रुपये है.


Disclaimer:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी है, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह ज़रूर लें। या फिर आप हमसे संपर्क करके हमसे पूछे हम आपको स्टॉक मार्किट सिखाते भी है. और टिप्स भी देते है आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताइयेगा और इस पोस्ट को शेयर ज़रूर कीजियेगा।धन्यवाद 

Feel free to Contact Us – Whatsapp Here

Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.

Exit mobile version