Ram Setu Teaser Out: अक्षय कुमार की नई धासु मूवी Ram Setu का Teaser out

Share With Friends

Ram Setu Teaser out: अक्षय कुमार की नई धासु मूवी Ram Setu का टीजर देखने को मिला

Ram Setu  फिल्म 25 अक्टूबर 2022 में रिलीज हो रही है. Ram Setu फिल्म 2022 में बनी फिल्मो मे अक्षय कुमार की 5वीं फिल्म है. अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म Ram Setu की पहली झलक फैंस को दिखाई दी है. आपको बता दे की सोशल मीडिया पर फैंस को ये पहली झलक बहुत ही पसंद आ रही है. दोस्तों अक्षय एक अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं. जो एक साल में कई फिल्में एक साथ करते हैं. वो एक फिल्म खत्म होते ही दूसरी के साथ जल्द से जल्द जुड़ जाना चाहते हैं. अक्षय एक साल में कम से कम 4 से 6 फिल्में तो बड़ी ही आसानी से बना लेते हैं. अभी हाल ही में आया उनकी नई मूवी Ram Setu का टीज़र लोगो को बेहद पसंद आया है. Ram Setu की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिस तस्वीर को Jacqueline Fernandez और Akshay Kumar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में तीनों स्टार किसी गुफा के अंदर नजर आ रहे हैं.


Ram Setu एक और नई तस्वीर को अक्षय ने किया शेयर

Ram Setu की फिल्म की नई तस्वीर में Akshay Kumar के साथ Jacqueline Fernandez और साउथ फिल्मों के अभिनेता Satyadev भी हैं. तीनों किसी ऐतिहासिक स्थल खड़े हैं. और तीनों एक गुफा के अंदर हैं, जिसमें सामने दीवार पर एक विचित्र निशान बना हुआ है. Akshay Kumar ने हाथ में मशाल ले रखा है. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही Akshay Kumar ने बताया है कि उनकी ‘Ram Setu’ फिल्म 2022 में दिवाली के मौके पर रिलीज कर दी जाएगी.फिल्म में Akshay के साथ Jacqueline-Nusrat का किरदार भी नज़र आएगा .

Read More- हरम की औरतों में गुलाम कादिर रखता था दिलचस्पी मुगल बादशाह की भी आंखें निकलवा के किया बेइज़्ज़त

Archaeologist का किरदार निभायेंगे Akshay Kumar

Ram Setu टीजर देखने से पता चलता है. की ये एक रहस्यमयी दुनिया की कहानी है.आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में होंगे अक्षय Ram Setu फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक आर्कियोलॉजिस्ट जैसा लगता है.जो हॉलीवुड फिल्म इंडियाना जोन्स  की तरह ही किसी राष्ट्रीय खजाने की तलाश में निकला है। इस फिल्म में  Akshay Kumar Ram Setu ‘ की खोज करेंगे और उसे सिद्ध भी करेंगे है जो की एक सच है, और आज भी Ram Setu को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है.जिसके सबूत आज भी फोटो के रूप में शामिल है.


Ram Setu फिल्म की कहानी 

Ram Setu Akshay Kumar की सबसे बड़ी फिल्म होगी. Ram Setu का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. Ram Setu फिल्म भगवान राम द्वारा बनाये गए Ram Setu पर आधारित है. Ram Setu फिल्म के निर्माता अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा है.Ram Setu फिल्म में Akshay Kumar मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे. Ram Setu फिल्म की पूरी कहानी Akshay Kumar के ही इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है. Ram Setu फिल्म की कहानी रामायण और महाभारत के दिनों की पुरानी मायथोलॉजिकल कलाकृतियों की खोज को दर्शाती है.कुल मिलकर हम ये कह सकते हैं की Ram Setu फिल्म इतिहास के नज़रिये से बहुत महत्वपूर्ण है.और Ram Setu फिल्म एकअच्छी फिल्म साबित हो सकती है. Ram Setu फिल्म तर्क, विज्ञान और ऐत‍िहास‍ की धरोहर पर आधार‍ित है इसलिए युवाओं में इस को लेकर काफी आतुरता है की ‘Ram Setu’  फिल्म में कौन कौन किस-किस भूमिका में है। 

 

Ram Setu Cast and Crew-

 

बैनर

Cape of Good Films

Abundantia Entertainment

निर्माता

Aruna Bhatia

Vikram Malhotra

निर्देशक

Abhishek Sharma

शूटिंग  Location

Ayodhya

India

स्टार कास्ट

Akshay Kumar

Jacqueline Fernandez

Nushrratt Bharuccha

What is Share Market? शेयर मार्किट क्या है? आखिर आप इससे जल्दी अमीर कैसे बन सकते है?