Runway 34 Trailer: सच्ची घटना पर आधारित मूवी ‘रनवे 34’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज-
बॉलीवुड स्टार हीरो अजय देवगन और अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर आज दिन में मतलब के सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दे की कुछ दिनों पहले ही फिल्म से जुड़े सभी स्टार्स ने ये ऐलान किया था कि फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर 21 मार्च, 2022 को आ जाएगा.इस न्यूज़ के बाद से ही रनवे 34 के ट्रेलर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34 फिल्म का नाम पहले ‘MayDay’ रखा गया था, किन्तु फिर इस नाम को लेकर कुछ लोगो को एतराज़,हुआ और फिर उसके बाद इसका नाम ‘रनवे 34’ कर दिया गया. आपको बता दें कि रनवे 34 फिल्म की ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. रनवे 34 में सुपर स्टार अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना का रोल निभा रहें है . और रकुलप्रीत सिंह अजय देवगन की पायलट ,को-पायलट तान्या का रोल निभा रही है. ‘रनवे 34’ फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो फिल्म के विजुअल्स देखकर काफी आकर्ष्क लग रहे है .दोस्तों रनवे 34’ फिल्म में उन पहलुओं को दिखाया गया है, जिससे आजतक लोग अनजान थे.फिल्म की कहानी को एक पायलट की ज़िन्दगी से भी जोड़ा गया है. रनवे 34’ फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील का रोल रहे हैं. और वही कोर्ट में अमिताभ बच्चन के तीखे सवालों के जवाब देने में अजय देवगन असफल दिख रहे हैं.
इस रनवे 34 फिल्म में अजय देवगन के दमदार डायलॉग फिल्म में चार चाँद लगा रहे है। उनके डायलॉग की एक झलक इस तरह से है ;अपने वादे और समय को सोच-समझकर खर्च करियेगा, ये कभी लौट कर नहीं आते’, ‘कभी उस जगह मत जाना जहां तुम्हारी सोच तुमसे पहले पहुंच जाये’, ‘क्या और कैसे के बीच का जो दायरा है सच वहीं छिपा होता है’. कुछ ऐसे ही धमाकेदार डायलॉग अजय देवगन के दुवारा सुनने को मिले है.फिल्म का आगाज़ अजय देवगन जी के प्रोडक्शन घर के द्वारा किया गया है. अजय देवगन जी के मार्ग निर्देशन में बनी इस फिल्म रनवे 34 में फेमस यूट्यूबर कैरिमिनाटी भी हैं. यूट्यूबर कैरिमिनाटी की यह डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह के अलावा अंगिरा धर, बोमन ईरानी और अकांक्षा सिंह भी नजर आएंगी . फिल्म रनवे 34. 29 अप्रैल को सिनेमा घरो में लगाई जाएगी।
Read More – The Kashmir Files- कश्मीर की उस रात का असली सच, कैसे-कैसे ऐलान हुए आधी रात में..? जानिए पूरी कहानी
Read More – Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया क्या है? इसकी सम्पूर्ण जानकरी और इसके पीछे का सच
‘रनवे 34’ की कहानी एक सच्ची घटना को उजागर करती है (Runway 34)-
दोस्तों साफ तौर पर सन 2015 में हुई एक सच्ची घटना को दर्शाती है फिल्म रनवे 34. आपको बता दे की फिल्म रनवे 34 की कहानी जेट एयरवेज की दोहा कोच्चि प्लेन की एक सच्ची घटना पर बनी है. यह घटना सन 2015 की है, जब खराब मौसम और सबसे कम विजिबिलिटी के होने के बावजुद फ्लाइट के पाइलट ने कई परेशानियों के बाद भी एयरपोर्ट पर प्लाइट को उतार दिया था. ऐसा बताया जाता है की ये एक तरह से ब्लाइंड लैंडिंग थी. इस ब्लाइंड लैंडिंग में तक़रीबन 150 यात्रियों की जान निशाने पर लगी थी. और अपने इस काम के लिए प्लेन के कैप्टन को डिमोशन का सामना भी करना पड़ा था और इसी के साथ उनकी रैंक को कैप्टन से को-पाइलट भी कर दिया गया था.
Watch Now – Runway 34 | Official Trailer
और भी जानिए
अमिताभ बच्चन जी अपने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर अपलोड करते हुए ये लिखते हैं की – ‘हर सेकेंड का महत्व है, गर्व से पेश है अजय देवगन के निरीक्षण में बनी ये फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर. हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं.वहीं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर करते हुए ये भी लिखा है की ‘सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है.’
तो दोस्तों केसा लगा आपको रनवे 34(Runway 34) का ट्रेलर , अगर आपको ये पसंद आय हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। और अपनी राय इस फिल्म के बारे में हमे ज़रूर बताइये।
यह भी पढ़े- शादी के बारे में 20 रोचक तथ्य….
यह भी पढ़े- दिमाग हिला देने वाले 40 रोचक तथ्य..
3 Comments on “Runway 34 Trailer: सच्ची घटना पर आधारित मूवी ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है – 29th अप्रैल को होगी रिलीज”
Comments are closed.