Site icon AfactsHindi.com

सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य | Salman Khan ke Rochak tathya

Salman Khan ke Rochak tathya
Share With Friends

सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य – Salman Khan ke Rochak Tathya


जाने माने सलमान खान इंडिया के सबसे प्रसिद्ध एक्टर है. सलमान खान ने फ़िल्मी करियर में कामयाबी और नाकामयाबी दोनों का सामना किया है. सलमान खान बॉलीवुड को कई ब्लाकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. तो आज हम आपको इस

पोस्ट में सलमान खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य बतायंगे जो आपको हिला कर रख देंगे।

 

सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य – Salman Khan ke Rochak tathya

  1. अगर बात सलमान खान के नाम की करें तो उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.
  2. आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान खान सिर्फ 12 वि पास है. 
  3. सल्लू भाई को पहली मूवी “बीवी हो तो ऐसी” इत्तेफाक से मिली थी.
  4. सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अब्बू का नाम इस्तेमाल नहीं किया. 
  5. सलमान खान gym के शौकीन बचपन से ही है. 
  6. सलमान खान का पहला ऐड 15 साल की उम्र में Compa Cola का आया था और उनको उसके 750 रुपए मिले थे. 
  7. जब सलमान खान का एश्वर्या से ब्रेकअप हुआ तब सलमान पूरी रात एश्वर्या के घर के बहार खड़े रहे थे .
  8. एक बार सलमान खान ने एश्वर्या को थप्पड़ मारा जिसकी वजह से एश्वर्या ने सलमान से अलग होने का फैसला कर लिया था. 
  9. इतना ही नहीं सलमान ने रणबीर कपूर को भी थप्पड़ से नवाज़ा था क्युकी सलमान कटरीना को पसंद करते थे. 
  10. सलमान के हाथ में जो ब्रेसलेट है वो उनके अब्बू ने 2002 में सलमान को गिफ्ट की थी.
  11. तेरे नाम फिल्म के दौरान सलमान की लड़ाई प्रोडूसर के साथ हो गई थी गुस्से में सलमान ने सारे बाल काट लिए थे और गंजे हो गए थे.
  12. सलमान खान को पेंटिंग का काफी शौक है.
  13. सलमान 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई एक साल में कर लेते हैं.
  14. बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले सलमान खान का अफयेर संगीता बिजलानी से था। 
  15. सलमान खान के पसंदीदा हीरो धर्मेन्द्र जी हैं. सलमान खान धरम पाजी का बहुत आदर करते हैं
  16. 58 साल के होने के बाद भी सलमान इतने जवान लगते हैं की उनको आज भी हीरो का रोल मिलता हैं. 
  17. कैटरीना को लेकर सलमान खान और शाहरुख़ खान में काफी हद तक झगड़ा हो गया था दोनों काफी टाइम तक बात भी नहीं की थी. 
  18. सलमान दिलफेंक तरबियत के मालिक है इनके अफेयर काफी लड़कियो से चले जिनमे संगीता बिजलानी,ऐश्वर्या राय,कैटरीना कैफ हैं 
  19. सलमान खान बॉलिवुड के सबसे बड़े स्टार है 
  20. सलमान खान के अब्बू  मुसलमान और माता जी हिन्दू है. सलमान खान की दूसरी अम्मी ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती हैं.
  21. सलमान खान ने एक बार शारब पीना बहुत कर दिया था. एक दिन शराब पि कर सलमान अपने आपको आईने में देख रहे थे तो खुद के ही,चेहरे से डर गए तब उन्होंने सोचा मेरा चेहरा मुझे ही नहीं पसंद आ रहा तो दर्शको कैसे  आएगा जबसे उन्होंने पीनी छोड़ दी.
  22. सलमान खान के पास तक़रीबन 2900 करोड़ रुपये की जायदाद है. 
  23. सलमान खान एक टाइम था जब 30 रोटियाँ एक वक़्त में खा जाते थे. 
  24. आपको बता दें की सलमान खान फिल्मो में Kiss सीन नहीं देते हैं.
  25. सलमान खान को जान से मारने की धमकी राजिस्थान के गैंगेस्टर ने दी थी. 
  26. आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान खान के पूर्वज पठान थे जो अफगानिस्‍तान से अच्छी ज़िन्दगी की तलाश में भारत में इंदौर शहर में आ गए थे

सलमान खान की Luxurious लाइफ 

  1. आपको बता दे की सलमान खान के पास अपना खुद के दम पर लिया हुआ प्राइवेट यॉच मौजूद है। जिसको सलमान खान ने खुद अपने आपको गिफ्ट दिया था 
  2. आपको जानकर हैरानी होगी की इस यॉच की कीमत तीन करोड़ है 
  3. सलमान खान का फार्म हाउस 150 एकड़ का है जिसमे जिम, एक स्विमिंग पूल मौजूद है। 
  4. सलमान खान के पास 5 घोड़े भी हैं फार्म की कीमत  80 करोड़ है।
  5. सलमान खान के पास तीन मंजिला अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये  है।
  6. सलमान के पास एक घर महाराष्ट्र के गोराई बीच पर है जो 100 करोड़ की कीमत का है. 
  7. सलमान के पास मंहंगी गाड़ियां हैं जिसमे Mercedes Benz S Class, Audi A8 L, BMW X6, Land Cruiser,Range Rover, Audi,R8,Lexus LX470 मौजूद है. 
  8. सलमान खान का खुद का ब्रांड Being Human है  जिसकी कीमत 235 करोड़ रु है।


FAQs About Salman Khan

Q1.सलमान खान का जन्म कब हुआ?

सलमान का जन्म 27 दिसंबर सन1965 को इंदौर में हुआ था.

 

Q2.सलमान खान के कितने भाई भें है?

सलमान के दो छोटे भाई,और एक छोटी बहन है सलमान सबसे बड़े हैं.
 

Q3.सलमान खान का कद कितना है?

सलमान का कद 5 फुट 8 इंच है.
 

Q4.सलमान खान के सबसे खास दोस्त कौन हैं?

सल्लू भाई के खास दोस्तों अजय देवगन, संजय दत्त, आमिर खान, साजिद नाडियाडवाला शाहरुख़ खान हैं.

 

Read More-

PM नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य

Mahatma Gandhi जी के इन 5 औरतों के साथ संबंध

औरतों के मामले में एक नंबर का कच्चा था अकबर दरिंदा जान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी 

 

Exit mobile version