सतीश कौशिक की मौत का सच,करते थे नीना गुप्ता को पसंद| Satish Kaushik Ki Maut ka Sach

Share With Friends

सतीश कौशिक की मौत का सच-Satish Kaushik Ki Maut ka Sach

Satish Kaushik की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ ज़ाहिर हो गया था कि पहली दृष्टया उनकी मौत का कारण कार्डियेक अरेस्ट है। Satish Kaushik के दोस्त विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने ये इलज़ाम लगाया है,की विकास मालू ही Satish Kaushik की मौत की वजह है.आइये आपको बताते है पूरा मामला. 

सतीश कौशिक की मौत के कातिल, दोस्त या दिल

सान्वी मालू की Satish Kaushik से मुलाकात उनके पति ने कराई थी.  23 अगस्त, 2022 को Satish Kaushik  दुबई गए हुए थे. और उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रुपये वापस मांगे थे। दरसल Satish Kaushik ने विकास मालू को 15 करोड़ रुपए उधार दिए थे. विकास की पत्नी का कहना है की विकास Satish Kaushik के दिए हुए पैसे चूका नहीं प् रहे थे. इस बात को लेकर काफी बहस हुई दोनों में. और जब ये बहस हुई तब में वहां मौजूद थी. उसके बाद मेने अपने पति से पूछा की वो पैसे कैसे देंगे तब विकास बोलै की वो पैसे सारे खर्चा हो गए. विकास ने ये भी बताया था की  वो Satish से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाने का प्लान बना रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की सान्वी मालू का और विकास का झगड़ा चल रहा है. और सान्वी ने अपने पति विकास पर रेप के आरोप लगा रखे हैं.जिसको लेकर काफी विवाद चल रहा  है। हलाकि पुलिस ने सान्वी को बयान लेने के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने मना कर दिया, और कहा की पहले इंस्पेक्टर विजय को हटाया जाए तब वो बयान दर्ज करने आएगी। दरसल उनका कहना है की विजय ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलके रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी .इस लिए उनको विजय पर भी भरोसा नहीं है. अब देखना है की Satish Kaushik की मौत की कहानी क्या मोड लेती है .

Read More- सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य

Satish Kaushik करते थे नीना गुप्ता को पसंद
 

Neena Gupta और Satish Kaushik 1975 से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने इस बात का खुलासा खुद ही किया है. उन्होंने कुछ यादें भी शेयर की है नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि जब वो पेट से थी जबकि उनकी शादी भी नहीं हुई थी. तो Satish Kaushik ने उन्हें विवाह के लिए परपोज़ किया था. बता दे की नीना गुप्ता और क्रिकेटर विव रिचर्ड्स का आपस में गहरा चक्कर था और वो उनके बच्चे की मां भी बनने वाली थी. और बात शादी तक पहुंच गई थी नीना गुप्ता को वो बहुत पसंद थे लेकिन बिक्लुल मोके पर आकर क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने शादी को मना कर दिया वजह क्या थी ये अब तक किसी को मालूम नहीं. खुद नीना गुप्ता को नहीं पता. हर तरफ से उनको प्रेग्नेंट होने की वजह से कोसा जा रहा था। उस मुश्किल दौर में केवल एक मात्र दोस्त Satish Kaushik ने नीना गुप्ता के दर्द को समझा था. और शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. Satish Kaushik नहीं चाहते थे. कि ऐसी मुश्किल वक़्त में नीना गुप्ता को जरा भी अकेला महसूस करें। जब Satish Kaushik ने शादी के लिए प्रपोज किया था. तो Satish Kaushik खुद सिंगल थे. जब नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हुई तो Satish Kaushik ने कहा था कि, ‘मैं हूं ना, तू चिंता क्यों कर रही है. अगर बच्चा काला हुआ तो हम दोनों शादी कर लेंगे और किसी को ज़रा भी शक नहीं होगा।’ लेकिन ये ऑफर नीना गुप्ता ने स्वीकार नहीं किया.लेकिन इसके बाद भी उनका रिश्ता नहीं टुटा बल्कि और इसके गहरा हो गया था. उसके बाद नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा के साथ शादी की है. और विवेक मेहरा नीना गुप्ता के एक बहुत अच्छे दोस्त भी है. नीना गुप्ता और Satish Kaushik ने एक साथ कईं फिल्मो में काम किया जैसे ‘जाने भी दो यारो,  मंडी,  तेरी संग आदि.

दोस्तों आपकी Satish Kaushik जी के बारे में क्या राय है कमेंट करके ज़रूर बताएं और ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करें 

Q1 . Satish Kaushik की मौत के पीछे किसका हाथ बताया जा रहा है?
Ans. उनके दोस्त विकास मालू का.

Q2. सतीश कौशिक और नीना गुप्ता का क्या रिश्ता था?
Ans. उनका एक शुद्ध दोस्ती वाला रिश्ता था।

Q3 . सतीश जी की सबसे मशहूर फिल्मे कौन सी है?
Ans. स्वर्ग, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, बड़े मियां छोटे मियां और हसीना मान जाएगी आदि

Q4 . सतीश कौशिक का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Ans. सतीश कौशिक का जन्म 13-04-1956 को हरियाणा में हुआ था.

Q5 . सतीश कौशिक की मृत्यु कब और क्या कारण है?
Ans. 09-03 2023 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई.

Q6. सतीश कौशिक के सबसे खास दोस्त कौन हैं?
Ans.विकास मालू, अनुपम खैर,रूमी जाफरी.

PM नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य

Mahatma Gandhi जी के इन 5 औरतों के साथ संबंध

औरतों के मामले में एक नंबर का कच्चा था अकबर दरिंदा जान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी