श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के बारे में ऐसे रोचक तथ्य जिनको जानकर हिल जायँगे आप
हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कौन नहीं जानता उनकी अच्छी शख्सियत से हर कोई वाकिफ है उनको भारत देश में नहीं बल्कि बहार के देशो में भी बखूबी सभी जानेते हैं उन्होंने सं 2014 से लेकर अब तक देश की तश्वीर ही बदल दी जैसे काम उन्होंने किये ही शायद ही कोई कर पाया हो. उन्होंने गरीबो के हित में जो काम किया है वो वाकिये में कबीले तारीफ है लेकिन दोस्तों क्या आप मोदी जी के बारे में ये सुनहरी बाते जानते हैं चलिए आपको बताते हैं.
Read More- 7 आदतें आपके दिमाग को कर सकती हैं खराब अगर नहीं सुधारी तो बना सकती हैं पागल
PM नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य | Narendra Modi ke Rochak Tathya
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बचपन का नाम नरिया है.
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी.मोदी जी सैनिकों को वहाँ चाय पिलाते थे.
- मोदी जी को बचपन से ही में एक्टिंग का शौक है. वो बचपन में स्कूल में एक्टिंग,नाटकों में भी हिस्सा लेते थे।
- आपको जानकर हैरानी होगी की मोदी जी 24 घंटे में केवल साढ़े तीन घंटे की ही नींद लेते हैं.
- मोदी जी हमेशा उलटी घड़ी पहनते हैं.ताकि वक़्त देखने के लिए हाथ को उप्पर न करना पड़े और सामने बैठे व्यक्ति को ये ना लगे की उनको जल्दी हो रही है.
- मोदी जी के 5 भाई-बहन है उनमे मोदी जी दूसरे नंबर के हैं.
- बचपन में मोदी जी बहुत शरारती भी थे एक बार वो तालाब से मगरमछ के बच्चे को उठा कर घर ले आए थे.
- मोदी जी को बचपन से ही सन्यासी बनने का भूत सवार था. एक बार वो सन्यासी बंनने के लिए घर से भाग गए थे.
- मोदी जी बच्चपन से ही RSS से जुड़े हुए हैं।
- मोदी जी ने अहमदाबाद में भाई के साथ चाय भी बेची है. उन्होंने हर मुश्किलों का सामना किया।
- मोदी जी की एक बात बहुत ही अच्छी लगी थी. वो ये की जब भी मोदी जी कोई नया काम या नया कानून, नई योजना लाते थे. तो सबसे पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लिया करते थे.
- आपको जानकर हैरानी होगी की एक बार संघ में मोदी जी ने कुर्ते की आस्तीन छोटी कर दी, जिससे की वो खराब न हो जाए. और फिर वो ही मोदी ब्रांड का कुर्ता हो गया और देशभर में मशहूर हो गया है.
- आप भी जानकर चौंक जायँगे की 1975 में संकटकाल में मोदी जी ने सरदार का भेस बदला और दो से ढाई साल पुलिस को ही चकमा देते रहे.
- मोदी जी एक नेता होने के साथ साथ खुद को एक लेखक और कवि भी मानते हैं.
- मोदी जी पूरी तरिके से वेजीटेरियन हैं. आपको बता दे मोदी जी ने कभी भी सिगरेट और शराब को नहीं छुआ।
- मोदी जी ने कई देशो की यात्रा की जिनमे सबसे ज्यादा चीन का नाम आता है.उन्होंने चीन को बहुत ही करीब और गौर से देखा है
- मोदी जी पतंग उड़ाने के बहुत शौंकीन हैं.
- मोदी जी सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव है उनके फॉलोवर्स लाखो में हैं.
- मोदी जी अपनी बात पर पक्के रहने वाले हैं उन्होंने अरेंज मैरिज करने से भी साफ़ इनकार कर दिया था
- आपको जानकर हैरान होगी की जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने 13 साल तक एक भी छुट्टी नहीं ली थी.
- दोस्तों मोदी जी को फोटो खिचवाने का बहुत ही शोक है।
- मोदी जी का विवाह उनकी मर्ज़ी के खिलाफ हुआ था. इसलिए मोदी जी ने 2 साल बाद ही अपनी बीवी जसोदा को छोड़ दिया था.
- मोदी जी को नई-नई टेक्नोलॉजी का बहुत ही शोक है. इसलिए वो देश में अलग अलग टेक्नोलॉजी लाने पर ज़ोर देते हैं.
- मोदी जी की जाती “मेंड-घांची-तेली” हैं, जो OBC जाती है.
- मोदी जी लिखने में जो पैन इस्तेमाल करते हैं वो जर्मनी का जाना माना ब्रांड है.
- मोदी जी प्रधान मंत्री होने के बाद भी अपने छोटे छोटे काम खुद करते हैं जैसे चाय बनानां,कपडे धोना।
- मोदी जी जितेंद्र चौहान की दुकान पर सिले हुए कपडे ही पहनते हैं. और ये कंपनी 150 करोड़ रुपये की कंपनी है.
अफीम खाकर उतर रहे थे हुमायूं कान में पड़ी ‘अल्लाह हु अकबर’ की आवाज तो सीढ़ियों से गिरकर मर गए