आखिर क्या है? NANO का Electric Version
टाटा की नैनो का एक अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है. इसका Nano Electric वर्जन लाया जा सकता है.अभी हाल में ये बात बड़ी चर्चा का विषय बन रही है. टाटा मोटर्स अपनी पुरानी कार NANO का एलेक्ट्रिक वर्शन बाज़ार में लेकर आने वाली है. तो दोस्तों अगर आप एक सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं,तो दोस्तों तैयार हो जाइये क्योंकि टाटा की नई Nano Electric कार जल्द ही बाजार में आने वाली है.आपको बता दे की टाटा नैनो मोटर्स का कोई नया प्रोडक्ट नहीं है. बल्कि ये तो पहले भी भारतीय बाजार में मौजूद है. एक वक़्त था जब ये भारत की Cheapest Car की list में आती थी. शुरुवात के दिनों में टाटा नैनो कार को लेकर बाजार में भारी मांग भी थी.लेकिन ये कार अपनी एक्सपेक्टेशन पर डिलीवर नहीं कर पाई और इसको देखते हुए Tata Motors ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. दोस्तों हाल के ही दिनों में एक पोस्ट सोशयल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमे टाटा मोटर्स के Ex-Chairman RATAN TATA एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ नज़र आ रहे है. जो कहा जा रहा है.की Nano का Electric Version है. ये नई कार रतन टाटा को एक फेमस Electric Vehicles कंपनी Electra EV ने तोहफे के रूप में दी है.
Nano Electric कार लॉन्च
दोस्तों तो बता दे की Tata Nano को Tata Ziptron हाई वोल्टेज टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है. जिसमें एक छोटी बैटरी के साथ एक टिकाऊ मैगनेट सिंक्रोनस Electric मोटर होती है. जो 250-300 km की रेंज के लिए सही होती है. Nano Electric के अंडरपिनिंग,सस्पेंशन सेटअप और टायर्स में ज़रूरी इंटरचेंज देखने को मिल सकते हैं.दोस्तों अगर टाटा Nano Electric का प्लान सक्सेस हो जाता है. तो इसको बनाने वाले फोर्ड के मराईमलैनानगर संयंत्र का कब्ज़ा करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू कर सकता है.
Tata की Electric Cars
आज के समय में टाटा कंपनी भारत में तीन इलेक्ट्रिक कारों का बिज़नेस करती है. Tigor EV, Xpres-T और Nexon EV की अभी कुछ टाइम पहले ही Tata ने Tiago Electric की कीमतों की अनाउंसमेंट की है. टाटा की कारो की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.और11.79 लाख रुपये तक जाती है. Nano Electric hatchback की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. टाटा की सभी कार बहुत अच्छी होती है. जैसे Tata Tiago EV में को दो लिथियम-आयन बैटरी – 19.2 kWh और 24 kWh मौजूद है,जो 250 km और 315 किमी (MIDC) की रेंज का वादा करती है।
आइये जानते हैं NANO का Electric Version के बारे में
आपको बता दे की कुछ दिनों पहले ही एक Post Social Media पर खूब जमकर Viral हुई थी. उसमे RATAN TATA जी एक नई Electric Hatchback के साथ नज़र आ रहे थे. जिसे बताया गया था. की ये Nano का Electric Version है.ये कार RATAN TATA को एक Electric व्हीकल्स कंपनी Electra EV ने तौहफे में दी थी ।
Electra EV कंपनी Electric Vehicles के लिए Powertrain बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. इस कंपनी के फाउंडर खुद RATAN TATA जी ही है. माना जा रहा है की Nano Electric कार Electra EV के नाम से लॉन्च हो सकती है. जब Electra EV कंपनी Ratan tata जी को ये Demo Model तोहफे में दिया तो उनको ये इतना पसंद आया था की वो खुद को इसकी ड्राइव करने से नहीं रोक पाए।
Read More SIP: ने 10,000 इन्वेस्ट करने वालो को दिया करोड़ो का ज़बरदस्त रिटर्न प्रॉफिट
Tata Nano Electric features
- दोस्तों अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें
Cruise control
7.0-inch touchscreen infotainment system with navigation system
Wireless charger
LED DRL with headlights
Semi-digital instrument cluster
Automatic climate control
Two front airbags
Rear parking sensors and camera
Tata Nano Electric कार की कीमत भारत में
दोस्तों अभी तक Nano Electric को कंपनी साल 2025 तक इसके मॉडल को मार्किट में उतारने के बारे में सोच रही हैं. मार्किट में नैनो की बढ़ती मांग को देखकर कंपनी इसको जल्दी बना सकती है. दोस्तों अभी तक Nano Electric को कंपनी साल 2025 तक इसके मॉडल को मार्किट में उतारने के बारे में सोच रही हैं. मार्किट में नैनो की बढ़ती मांग को देखकर कंपनी इसको जल्दी बना सकती है. लेकिन आपको बता दे की अभी तक इसकी कोई कीमत नहीं रखी गई है. लेकिन बताया ये जा रहा है की कंपनी तक़रीबन उसी कीमत पर कार को बज़ार में लकर आएगी,जिस कीमत पर उनकी पेट्रोल कार मिलती है.क्योंकि इसे कीमत में बहुत ही किफायती रखा जा रहा है,जिससे इसे लोग आसानी से खरीद सके इसकी कीमत 4 To 6 Lakhs लगभग हो सकती है.इसकी रेंज 160 किमी होगी एक बारी चार्ज करने में जो 10 सेकंड में 60Kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.