अगर आप भी मज़ेदार चाय नहीं बना पाते तो ऐसे बनाए मज़ेदार चाय| Agar Aap Bhi Mazedar Tea Nahi Bana Pate To Yese Bnaiye Mazedar Tea

Share With Friends

चाय  (Tea)  पिने के हैं शौकीन और बनाना चाहते है अपने हाथो से मज़ेदार चाय तो अपनाए ये तरीका

दोस्तों चाय  (Tea) का कौन नहीं दीवाना सर्दी हो या गर्मी बिना चाय पिये किसी के दिन की शुरुवात नहीं होती है. अगर न पीये चाय तो सर दर्द होने लगता या फिर आंखे बंद बंद रहती जिस्म में सुस्ती रहती है और जैसे ही सुबह की चाय  (Tea) पीते हैं तो मानो ताज़गी पुरे बदन मे भर जाती है. तो आज हम आपको चाय (Tea) को मज़ेदार कैसे बनाए ये बतानी वाली हु जिससे आपकी चाय  (Tea) का हर कोई दीवाना हो जायगा तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढियेगा और साइट को सब्सक्राइब ज़रूर कीजियेगा

मज़ेदार चाय (Tea) बनाए घर पर

दोस्तों अगर आप चाय  (Tea) अच्छी नहीं बना पाते और घर वाले के ताने सुनते है या फिर मेहमान नवाज़ी में चाय (Tea) अच्छी नहीं बना पाते तो बे फिक्र हो जाए दोस्तों चाय बनाना बहुत ही आसान है बस मात्रा सही होनी चाइये। चाय (Tea)  बनाने के लिए सबसे पहले आप अगर खाली दूध की चाय (Tea)  बनाना चाहते हैं तो आप दूध को पहले अचे से पका लीजिये कढ़ा लीजिये उसके बाद उसमे चीनी और चाय (Tea) की पत्ती डाल दीजिये और अगर गर्मी का मौसम है तो उसमे इलायची डाल दीजिये और अगर सर्दी का मौसम है तो अदरक का एक छोटा टुकड़ा डाल दीजिये। मात्रा कितनी रखनी है ये महत्वपूर्ण है जैसे अगर आपको दो कप के चाय (Tea) बनाने है तो दूध 2 कप लीजिये उसमे 2 छोटे चमच्च चीनी और आधा चम्मच चाय  (Tea) की पत्ती डाल दीजिये अगर कोई चाय ज्यादा मीठी चाय (Tea)  पीते हैं तो 2 कप में चीनी 2 चम्मच से थोड़ा ज्यादा डाल दीजिये।

चाय (Tea) बनाते हुए बिलकुल न करें ये गलती

चाय की पत्ती को जरूरत से ज्यादा हरगिज़ न पकायें।
बिलकुल सही टेम्प्रेचर पर पानी को गर्म करें
बिलकुल फ्रेश ताज़े पानी का इस्तेमाल करें
चाय  (Tea) में ज्यादा मसाले इस्तेमाल न करें
चाय  (Tea) का दिन में 2 से 3 बार से अधिक सेवन न करें
चाय  (Tea) को एक से अधिक बार गर्म के नहीं पीना चाहिए इससे टेस्ट भी खराब होता है और हेल्थ भी

Read More-Swing Trading क्या है?और इससे आप बिना रिस्क के कैसे प्रॉफिट कर सकते है.

MCON Rasayan India Limited करती है,ये बिज़नेस. इस कंपनी का IPO आपको बना देगा लखपति