ऑस्ट्रेलिया में एक समुद्र तट पर सफाई के दौरान एक बोतल में बंद चिट्ठी मिली

क्लीनिंग क्रू मेंबर को मिली ये चिट्ठी सालों पुरानी थी और उसने इसे पूरे एक्साइटमेंट के साथ खोला

इसमें जो लिखा था इसे पढ़कर वह मुस्कुरा दी और चिट्ठी लिखने वाली बच्ची को ढूंढ निकाला.

जिसको ये चिट्ठी मिली है वो ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले  क्रू मेंबर रोस इवांस हैं 

समुद्री कचरे में प्लास्टिक मिलना आम बात है लेकिन अजीब ये था कि इस बोतल में एक छोटी सी चिट्ठी थी 

बोतल से चिट्ठी को बाहर निकालकर पढ़ा तो देखा कि इसे किसी छोटी बच्ची ने लिखा था. 

चिट्ठी में लिखा था- "मेरा नाम Ines Zapcan है, मैं 8 साल की हूं, जिसे भी ये बोतल मिले उसे मेरे और मेरे परिवार की ओर से जीवन के लिए शुभकामनाएं मिलेंगी. 

इवांस ने ये प्यारा मैसेज पढ़कर जैपकैन को इंस्टाग्राम पर ढूंढा तो पाया कि वह अब 18 साल की हो चुकी है. यानी उसका ये मैसेज 10 सालों से समुद्र में तैर रहा था. 

इंस्टाग्राम पर बातचीत में जेपकैन ने इवांस को बताया, "मैंने इस बोतल को ठीक 10 साल पहले पोर्टलैंड, विक्टोरिया में छोड़ा था 

जेपकैन ने कहा कि ये 10 साल पहले की बात है लेकिन अब मैं समुद्र में प्लास्टिक पॉल्युशन के बारे में अधिक जागरूक हूं.