320 का डिविडेंड देने वाली कंपनी फिर से दे रही है 2 डिविडेंड 35, और 5 रु आएंगे खाते में

फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी PFIZER ने तिमाही नतीजों का एलान किया है

कंपनी का मुनाफा 125.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 129.7 करोड़ रुपये हो गया है 

35 रुपये का अंतिम डिविडेंड और 5 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है

कंपनी का कुल मुनाफे में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है 

डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है.

कंपनी ने मई 2020 को 320 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था

कंपनी की आमदनी 549.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 572.6 करोड़ रुपये हो गई है

EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 165.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 181.8 करोड़ रुपये हो गया है 

EBITDA मार्जिन 30.1% से बढ़कर 31.8% हो गए है.