10 हजार की SIP से बने 6.12 लाख रुपए 

 अगले एक साल में स्मॉलकैप इंडेक्स में 20 % का उछाल संभव है. 

यही वजह है कि स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में इन्फ्लो बढ़ा है. 3 साल में 1 लाख के इन्वेस्ट  पर 3.5 लाख का नेट रिटर्न दिया है.

स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स के प्रति इन्वेस्टर्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है

असल में स्मॉल कैप छोटी कंपनियां होती हैं

स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स में मार्केट कैप में 251vi रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश किया जाता है

जो कंपनियां आज स्मॉल कैप हैं, वो आने वाले दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न दे शक्ति हैं

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले क्वांट स्मॉल कैप फंड में 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता

तो आज उसका फंड 4.53 लाख रुपए का होता। नेट रिटर्न 353% का होता है। औसत वार्षिक रिटर्न 63% से ज्यादा होता है

अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP आज से तीन साल पहले शुरू की होती तो उसका फंड साइज 6.12 लाख रुपए का होता