एक देश जहां के लोग हसना भूल गए और पैसे देकर सीख रहे है हसीं
इस देश के लोग हंसना भूल गए हैं. वो अपने चेहरे का निचला हिस्सा दिखाने में शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं
इसके पीछे का कारण कोरोना वायरस प्रतिबंधों को माना जा रहा है
तीन साल तक लगातार मुंह को छिपाए जाने के बाद से ऐसा हो रहा है
जापान जिसने कोविड प्रतिबंधों को बेशक हटा दिया है. लेकिन उसके प्रभावों का अब भी सामना कर रहा है
कुछ लोग वायरस के डर के कारण अब भी मास्क लगा रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है
कि वह लंबे वक्त तक मास्क पहने जाने के कारण हंसना भूल गए हैं
वहीं कई का मानना है कि अब उनकी मुस्कान पहले जैसी नहीं रही
जबकि कई को मुंह के निचले हिस्से को दुनिया के सामने दिखाने में शर्मिंदगी महसूस हो रही है
स्माइल एक्सपर्ट्स अब उनको हंसना सिखाने के लिए एक्सरसाइज कराते हैं.
उनका कहना है कि वह अभी तक 4000 जापानी लोगों को दोबारा हंसना सिखा चुकी हैं
See More Story