अमिताभ बच्चन इस शेयर से कर रहे छप्पर फाड़ कमाई मिला 5 पांच गुना रिटर्न

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ फिल्मों ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार से भी मोटी कमाई करते हैं

अमिताभ जी ने साल 2018 में DP Wires कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था और ये 380% उप्पर आया है.

उनके पास 2018 से डीपी वायर्स कंपनी के 3,32,800 शेयर हैं. मतलब उनकी  इस कंपनी में हिस्सेदारी 2.45% है

इस कंपनी का आईपीओ (IPO) आने के बाद अमिताभ बच्चन ने इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था. 

अमिताभ बच्चन ने जब इन शेयरों में निवेश किया था, तो 2.5 करोड़ रुपये थे. और अब ये बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया है.

DP Wires का Market-Cap 2018 में 100.40 करोड़ रुपये था, जो कि अब 487.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है

कंपनी के नेट प्रॉफिट में 42.05 % की वृद्धि देखने को मिली, जबकि इसका प्रॉफिट  5.02 करोड़ से बढ़कर 29.05 करोड़ रुपये हो गया