उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। और उम्र कैद की सजा मिली है

माफिया अतीक अहमद 20 करोड़ की ज़मीन बरामद की गई 

6 करोड़ उसकी और 14 करोड़ की जमीन उसके भाई की है  

इसके अलावा भैंसोरा में 51 बिस्वा जमीन का भी पता चला है.  

अतीक अहमद के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं  

अतीक के पास क्रूजर, मर्सिडीज और एसयूवी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है  

हैरान कर देने वाली बात है की ये गाड़िया उसने किसी और के नाम से ली है  

अतीक के नाम पर टोयोटा, लैंड क्रूजर, मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, पीजेओ जीप 33 लाख की कीमत वाली महंगी गाड़ियां हैं  

इतना ही नहीं उसके पास अमेरिकी कंपनी की हमर कार भी थी जिसकी कीमत 8 करोड़ है