अतीक अहमद की पत्नी भी अतीक जैसी ही है खुखार आई इस खबर ने लोगो को चौंका दिया
शाइस्ता परवीन ने गैंगस्टर अतीक अहमद से 1996 में शादी की थी
अतीक अहमद के आतंक का शिकार हो चुके प्राॅपर्टी डीलर जीशान ने हाल ही में शाइस्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया था
उसने कहा कि अगर अतीक अहमद खूंखार है तो उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी कम नहीं है
वह बहुत शातिर है। खुद रंगदारी वसूलने के साथ ही लोगों को धमकाती है
इतना ही नहीं जो लोग उसकी बात नहीं मानते गुर्गों के जरिये प्रताड़ित भी कराती है
बताया जा रहा है की शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के साथ मिली हुई है उनके साथ साबिर को भी देखा गया है
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन आज शायद सरेंडर कर सकती है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद अहमद का चेहरा आखिरी बार देखना चाहती है
उससे पहले असद का शव लेने उसके नाना और मामा आज प्रयागराज से झांसी रवाना हो चुके हैं
17 साल की उम्र से खूनी खेल खेलने वाले अतीक अहमद का 61वें साल में खूनी ही अंत हुआ
अतीक अहमद की हत्या का सच