बिग बॉस 16 का नया Promo आ गया है जिसके शो के थीम से लेकर इस बार गेम के रुल्स को लेकर भी खुलासा किया जा रहा है।

पहले Promo में ही सलमान खान ने बता दिया कि इस बार ‘बिग बॉस’ खुद शो खेलेंगे। हालांकि ये किस तरह से होगा ये तो शो के ब्राडकास्ट के बाद ही पता चलेगा

latest promo में सलमान बोलते नज़र आय हैं 50-50 कोस दूर जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा। बिग बॉस सीजन 16, गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा।‘

Latest Promo वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अब गब्बर भी लगेगा प्यारा, जब बिग बॉस खुद आएंगे बजाने कंटेस्टेंट की बारा

 बिग बॉस 16,1 अक्टूबर से रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर आएगा

Bigg Boss' के इस सीजन में शामिल होने वाले  कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी  उनके अलावा शो में टीना दत्ता, शिविंग नारंग, श्रीजिता डे, सूर्या मिश्रा, कनिका मान, प्रकृति मिश्रा, शालीन भनोट, गौतम विग और सजिद खान के हिस्सा लेने की खबरें हैं।

Bigg Boss के फेन्स का मानना है कि इस बार शो में टीवी के फेमस सेलेब्रिटी आने चाहिए. शो के नए प्रोमो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में  हर कोई यही मांग रखता हुआ नजर आ रहा है.