सायरा बानू-दिलीप कुमार -  दिलीप कुमार और सायरा बानू ने गोपी, सगीना और बैरंग । इन तीन फ़िल्मों में साथ काम किया. इनमें से केवल गोपी ही। बॉक्स-ऑफ़िस पर सफल रही थी.

सायरा बानू-दिलीप कुमार 

इस रियल लाइफ कपल ने चलती का नाम गाड़ी, हाफ़ टिकट, झमरू, महलों के ख्वाब, ढाके की मलमल जैसी फिल्मों में । मुख्य भूमिका निभाई. इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफ़ी पसंद भी किया. 

मधुबाला-किशोर कुमार  

बॉलिवुड के इस सबसे चहेते जोड़े ने 30 से ज़्यादा फ़िल्मों में । साथ काम किया. उनमें से कछ प्रमुख है-शराफ़त,तम हसीन मैं जवान, राजा जानी, सीता और गीता, जुगनू, प्रतिज्ञा, शोले, ड्रीम गर्ल, आज़ाद और रजिया सुल्ताना. 

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र   

जब अमिताभ संघर्ष कर रहे थे, जया बड़ा नाम बन चुकी थीं। फ़िल्म जंजीर में जब टॉप ऐक्ट्रेसेस ने काम करने से मना किया तो जया ने हामी भरी थी. दोनों ने आगे कई फिल्मों में। साथ काम किया. जिनमें कुछ है-अभिमान, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी ग़म. 

जया-अमिताभ बच्चन

रियल लाइफ की इस हिट जोड़ी ने बॉक्सऑफ़िस पर लगातार एक साथ सफल फ़िल्में नहीं दी. बतौर जोड़ी इन कुछ चर्चित फ़िल्में रहीं-इश्क, प्यार तो होना ही था, टूनुपर का सुपरहीरो, यू मी और हम, दिल क्या करे, तान्हाजी. 

काजोल-अजय देवगन 

इस जोड़ी को भी बॉक्सऑफ़िस पर बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली हैं. बतौर लीड कपल इनकी प्रमुख फ़िल्में रहीं। कुर्बान, टशन, एजेंट विनोद.सफल फ़िल्म ओमकारा में दोनों साथ थे, पर उसमें उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी नहीं थी

करीना कपूर-सैफ़ अली खान 

हालांकि बतौर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का करियर छोटा रहा, पर उस दौरान उन्होंने इंटरनैशनल खिलाड़ी और जुल्मी इन दो फ़िल्मों में अपने फ़्यूचर हज़बड अक्षय कुमार के साथ काम किया था. 

ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार 

बॉलिवूड की मौजूदा ऑनस्क्रीन-ऑफ़स्क्रीन सबसे हिट जोड़ियों में रणवीर-दीपिका का नाम लिया जाता है. बतौर। जोड़ी दोनों रामलीला-गोलियों की रासलीला, बाजीराव मस्तानी, 83 में साथ दिखे हैं. फ़ाइडिंग फैनी और पद्मावत इन । फिल्मों में भी दोनों ने काम किया है. 

दीपिका पादुकोन-रणवीर सिंह

Thanks For Watching

नयी वेबस्टोरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे