सलमान खान ने करिश्मा कपूर के साथ "बीवी नंबर 1", "जीत" जैसी फिल्मों में रोमांस किया था। बाद में सुपरस्टार सलमान ने करिश्मा की छोटी बहन करीना के साथ "बॉडीगार्ड", 'बजरंगी भाईजान' और "क्यों की" जैसी फिल्मों में काम किया।
'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ देखी गई थी। फिल्म "चाहत" में पूजा भट्ट ने शाहरुख के साथ काम किया था और "डियर जिंदगी" में उन्होंने पूजा की छोटी बहन आलिया के साथ काम किया था!
अजय देवगन ने काजोल के साथ "इश्क", "गुंडाराज", "राजू चाचा" और "प्यार तो होना ही था" अजय ने काजोल की चचेरी बहन रानी मुखर्जी के साथ "एलओसी कारगिल", "चोरी चोरी", और "युवा" में भी काम किया।