इस बार में आकर महिलाएं उतार फेंकती हैं ब्रा, जानिए कहां है ये अनोखी जगह!

खास किस्म का एक बार, जहां महिलाएं आतीं तो पूरे कपड़ों में हैं, लेकिन जाते वक्त वो यहां पर अपनी ब्रा छोड़कर चली जाती हैं

ये सिलसिला सालों से चला आ रहा है और अब तो लोग दूर-दूर से ये अनुभव लेने के लिए यहां पहुंचते हैं

जिस बार में ये अजीब हरकत हो रही है, उसका नाम Coyote Ugly है

इसकी एक ब्रांच न्यूययॉर्क में है

यहां स्टाफ की ओर से जब बार में डांस होता है तो कस्टमर्स अपनी ब्रा निकालकर यादगार के तौर पर छोड़ जाती हैं

इस बार को जब 30 साल पूरे हो गए, तो दूर-दूर से महिलाएं यहां पर पहुंचीं और अपनी ब्रा छोड़कर चली गईं

इस बार चेन की मालिक लिलियाना लिल लोवेल ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास अंडरगार्मेंट्स को लेकर फोन भी आते थे