यह दोपहिया कंपनी करोड़पति बनाने वाले इस स्टॉक में देगी बंपर कमाई का मौका
two-wheeler and three-wheeler बनाने वाली इस बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर इस महीने 8% से अधिक टूटे हैं।
जबकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है
HERO MOTOCORP के शेयर 20 दिसंबर 1996 को 24.63 रुपये के भाव पर थे
जो अब 2,535.10 रुपये हो गए है
इसका मतलब हुआ कि 27 साल में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 103 गुना बढ़ाकर करोड़पति बना दिया
हेल्दी पाइपलाइन के दम पर कंपनी की योजना 125सीसी और स्कूटर्स के सेग्मेंट में अपना पुराना दबदबा हासिल करने की है
हर महीने एक नया मॉडल लाने की स्ट्रैटजी तहत ही कंपनी ने 110सीसी सेग्मेंट में Xoom को लॉन्च किया था जिसमें कई फीचर्स ऐसे हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार हैं
इस कंपनी का शेयर पिछले एक साल में 2148 रुपये के भाव पर था जो पांच महीने में ही 37% चढ़कर 2939.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
हालांकि हीरो की यह तेजी यहीं थम गई और अब तक यह करीब 14% गिर चुका है
लेकिन आपको बता दे की अभी के लेवल से यह 22 % और उप्पर जा सकता है