Crorepati Tips,बन जाएंगे करोडपति, यकीन ना हो तो खुद देख लें

आपको भरोसा नहीं हो लेकिन यह सच है सिर्फ सिगरेट का पैसा बचा कर ही करोड़पति बना जा सकता है आइए समझते हैं पूरा प्लान 

अगर आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है 

अगर कोई व्यक्ति दिन में 100 रुपये की सिगरेट पीता है तो वो इसे छोड़कर अपनी सेहत तो बना ही सकता है। साथ ही में एक मोटा फंड भी इकट्ठा कर सकता है

अगर आप अपनी सिगरेट के 100 रुपये को हर रोज SIP में डालते हैं तो महीने में ये 3 हजार हो जायेंगे और साल भर में आप 36 हजार रुपये बचा लेंगे 

इस पर आपको एनुअल तौर पर 12% रिटर्न मिलता है। अब अगर आपने इस पैसे को 30 साल के लिए निवेश किया तो करीब 1,05,89,741 करोड़ रुपये का फंड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं 

इसमें आपका निवेश 10.8 लाख रुपये का होगा और 95 लाख रुपये आपका गेन प्रॉफिट होगा। 

लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर SIP पर आपको चक्रवर्ती ब्याज जाने की कंपाउंडिंग इंटरेस्ट देखने को मिलता है  

लंबे समय में निवेश करने से आपको कंपाउंड का मैजिक दिखाई देगा और बड़ा फंड तैयार हो जाएगा 

SIP पर बाजार के परफॉरमेंस का असर होता है। तो ऐसे में पैसा लगाने से पहले आपको सलाह जरूर लेनी चाहिए।