इंसानों का खात्मा, दुनिया पर कब्जा और फिर अमरता... सामने आया AI का शैतानी रूप

हाल में एक नया चैटबॉट सामने आया है, जिसे लाइमलाइट निगेटिव होने की वजह से मिली है. AI पावर्ड इस चैटबॉट का नाम ChaosGPT है

afactshindi.com

AI पावर्ड इस चैटबॉट का नाम ChaosGPT है, जो इंसानों को लेकर अपने इरादे और दुनिया पर कब्जे की बात कर रहा है.

इतना ही नहीं वो पहले इंसानों का खात्मा करेगा और फिर दुनिया पर कब्जा करेगा. आखिर में ये चैटबॉट अपने आप को अमर बनाना चाहता है.

बॉट ने खुद को डिस्ट्रक्टिव, पावर हंगरी, मैन्युपुलेटिव बताया है. उसने अपनी लिस्ट में 5 टार्गेट रखे हैं

पहला उद्देश्य इंसानों को खत्म करना है. दूसरा उद्देश्य ग्लोबल डोमेनिंस स्थापित करना है

AI का तीसरा कदम अराजकता और विनाश करना होगा. इसके बाद वो बचे हुए लोगों को मैन्युपुलेशन से कंट्रोल करना चाहता है 

और अंत में अमरता हासिल करना चाहता है.

कई रिपोर्ट्स में AI बॉट्स की वजह से लोगों की नौकरी जाने का खतरा बताया गया है, तो कुछ इन्हें इंसानियत के लिए रिस्क मान रहे हैं.