प्रेशर कुकर बनाने वाली भारतीय कंपनी Hawkins Cooker अपने निवेशकों को 1000 % डिविडेंड का भुगतान करने जा रही है

Hawkins सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक है 

पिछले दो दशकों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 34000 % का बंपर रिटर्न दिया है।

कई निवेशक डिविडेंड वाले स्टॉक्स में निवेश करना पसंद करते हैं। 

इन शेयरों में निवेश का फायदा यह है कि आप शेयर चढ़ने पर तो मुनाफा कमाएंगे ही, साथ ही डिविडेंड के जरिए भी मुनाफा कमा सकते हैं 

अगर शेयरों में गिरावट आती है तो इस स्थिति में डिविडेंड से नुकसान की भरपाई हो सकती है। 

Hawkins Cookers ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 100 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है 

"अगर AGM में मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड उन शेयरधारकों को देय होगा जिनके नाम 2 अगस्त 2023 को कंपनी के मेंबर्स के रजिस्टर में दिखाई देंगे 

डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक किया जाएगा  इस स्टॉक ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 34000 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है 

 इस स्टॉक ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 34000 % का बंपर मुनाफा कराया है  इस स्टॉक की कीमत आज के समय मैं  बढ़कर 6670 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 351 गुना बढ़ा है