आमिर खान की वजह से बाथरूम में घंटो रोई थीं दिव्या बाद में सलमान खान ने दिया था सहारा

दिव्या भारती के छोटे से जीवन में काफी सारे किस्से हैं लेकिन आमिर खान के साथ हुए एक वाकये की काफी ज्यादा चर्चा होती है।

दिव्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर की वजह से वो एक बार घंटों बैठ कर बाथरूम में रोई थीं

दरअसल आमिर ने दिव्या के साथ स्टेज शो करने से मना कर दिया और उनकी जगह पर जूही चावला का नाम प्रोजेक्ट कर दिया था

ये बात दिव्या को काफी हर्ट कर गई और इसी वजह से वो काफी ज्यादा रोने लगी थीं

बाद में सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट दिया था।

कहा जाता है कि लंदन में हुए एक शो में दिव्या भारती अपना डांस स्टेप्स भूल गई थीं जिसकी वजह से आमिर उनसे नाराज हो गए थे। 

दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर का एटीट्यूड उस वक्त सही नहीं था। वो भले ही सीनियर थे लेकिन उनका अंदाज बिल्कुल गलत था 

दिव्या ने  इंटरव्यू में कहा था की सलमान खान ने  मुझे हिम्मत दिया जिसके बाद में परफॉर्म करने लायक हो सकी