आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की
फिल्म Doctor G
रिलीज हो चुकी है
फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं दर्शकों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिया है।
रिलीज के पहले दिन आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है
फिल्म ने पहले दिन 3.25 से लेकर 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म की कहानी है भोपाल में रहने वाले उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की जो एमबीबीएस कर चुके हैं
उदय गुप्ता पीजी में हड्डियों से संबंधित विभाग में एडमिशन लेना चाहते हैं पर अपनी कम रैंक के चलते उन्हें सीट नहीं मिलती
उनको सीट मिलती, गायनकलॉजी में यानी प्रसूती व स्त्री रोग विभाग में
इसी विभाग में उसकी सीनियर हैं फातिमा (रकुलप्रीत सिंह), जिससे उसे प्यार भी होता है.
फिल्म की कहानी महिलाओं के प्रति पुरुषों की सोच और कई कामों और प्रोफेशन्स को ‘मर्द-औरत’ में बांटने की कोशिश को बयां करती है.
फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में
See More Story