बेशर्मी की हुई थी हद सबसे खूबसूरत रानी होने के बाद भी करनी पड़ी थी अपने ही भाई से शादी 

कहा जात है कि 18 साल की उम्र में ही रानी क्लियोपैट्रा के पिता का निधन हो गया था

इसके बाद रानी क्लियोपैट्रा ने मिस्र की गद्दी पर बने रहने के लिए अपने दो सगे भाइयों से शादी कर ली थी.

वो सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से रोज नहाती थीं दूध में लगभग 300 गुलाब के फूल डाले जाते थे

इसके साथ ही रानी क्लियोपैट्रा अपने शरीर पर जो इत्र लगाती थीं, उसे तैयार करने में महीनों का समय लगता था.

इसके साथ ही रानी क्लियोपैट्रा अपने शरीर पर जो इत्र लगाती थीं, उसे तैयार करने में महीनों का समय लगता था.

हालांकि, बाद में जुलियस सीजर की मदद से रानी क्लियोपैट्रा ने अपने भाइयों को रास्ते से हटा दिया और खुद मिस्र की गद्दी पर बैठ गई

रानी क्लियोपैट्रा की जिंदगी के साथ साथ उसकी मौत भी रहस्यमई थी. आज तक दुनिया में रानी क्लियोपैट्रा के मौत पर विवाद है

कुछ कहते हैं कि रानी क्लियोपैट्रा की हत्या हुई थी और कुछ का कहना है कि क्लियोपैट्रा ने पहले मार्क एंटनी की हत्या करवा दी फिर खुद भी जान दे दी.