ये है 'डॉ. डेथ' Carl Tanzler की कहानी जो खौफनाक वैज्ञानिक जिसे फ्लोरिडा के फ्रेंकस्टीन के रूप में भी जाना जाता है

 वो कहता था की मुझे एक सपना आता था, जिसमें खूबसूरत युवती दिखाई देती थी 

सपने में उनकी एक पूर्वज महिला भी आती थी. कहती थी की यह युवती तुम्हारा असली प्यार है. 

 'डॉ. डेथ के दो बच्चे और पत्नी थी जिससे वो सपने का ज़िक्र करते थे

उनके पास Maria Elena 'Helen' नाम की एक महिला टीबी का इलाज कराने आई. उसे देखकर कार्ल के होश उड़ गए 

क्योंकि ये वो ही थी जो उनके सपने में आती थी उसे देखते ही कार्ल को प्यार हो गया. कार्ल से एलेना 32 साल छोटी थी.

एलेना का इलाज करने के बाद भी एलेना की मौत हो गई  कब्र की सिर्फ एक चाबी बनवाई और अपने पास रखी.

वो इस कदर पागल हो गया था कि रोज उसकी कब्र में  बैठकर उससे बातें किया करता था और फिर वो 

एलेना की सड़ी गली लाश उठाकर घर ले आया . और मोम से एलेना के शरीर को बनाया 

उसकी आंखों को कांच से और उसके चेहरे को प्लास्टिक ऑफ पेरिस की मदद से तैयार किया था.

इसके साथ ही सिर पर नकली बाल भी लगाए. 7 साल तक वह उसके साथ रहा और संबंध भी बनाए  

लाश का जब पोस्टमार्टम करवाया  तो अंदर योनि के आकार (Vagina) का एक पेपर भी ट्यूब मिला था