आशीष कचोलिया ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 में अपने पोर्टफोलियो में चार नए स्टॉक्स जोड़े हैं

उन्होंने ज्वैलरी सेक्टर से Goldiam International, सिविल कंस्ट्रक्शन की Likhitha Infrastructure, इलेक्ट्रोड्स और रीफ्रैक्ट्रीज इंडस्ट्री की

Raghav Productivity Enhancers और शिपिंग इंडस्ट्री की Knowledge Marine & Engineering Works को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। 

कचोलिया के पोर्टफोलियो में 45 स्टॉक्स हैं जिसकी वैल्यू 1792.2 करोड़ रुपये से अधिक है

इसमें हॉस्पिटैलिटी, एडुकेशन, इंफ्रा और मैन्यूफैक्चरिंग समेत अन्य कई सेक्टर के स्टॉक्स हैं

Likhitha Infrastructure में उनकी हिस्सेदारी करीब 17.4 करोड़ रुपये की है

अग्रवाल की कंपनी में 2.75% और दमानी की कंपनी में 1.58% हिस्सेदारी है

कंपनी नॉलेज मैरिन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स में कचोलिया की 2.3 % हिस्सेदारी है

जिनकी वैल्यू 28.8 करोड़ रुपये है 

Raghav Productivity Enhancers में आशीष कचोलिया की 2.13% हिस्सेदारी है