अभी महज 6 दिन हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं 

गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई

ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40 करोड़ के साथ शुरुआत की थी 

दूसरे दिन ये आंकड़ा 43 और तीसरे दिन 51 करोड़ के पार पहुंच गया है 

इसके साथ ही गदर 2 ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 134.88 करोड़ कमा लिए। 

स्वतंत्रता दिवस पर तो गदर 2 ने छप्परफाड़ कमाई की और सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। 

गदर 2 ने 15 अगस्त को छुट्टी का फायदा उठाते हुए 55.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया 

1 दिन- 40.10 करोड़2 दिन- 43.08 करोड़3 दिन- 51.70 करोड़4 दिन- 38.70 करोड़5 दिन- 55.40 करोड़6 दिन- 34.50 करोड़

आने वाले कुछ दिनों में ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी आराम से पार कर जाएगी।