3 साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 85 लाख, इस शेयर में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल

कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 17 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पर पहुंच गए हैं

आदित्य विजन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1845 रुपये है

Aditya Vision के शेयर 19 मार्च 2020 को BSE में 17.20 रुपये के पर थे

अगर किसी व्यक्ति ने 19 मार्च 2020 को आदित्य विजन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 85.55 लाख रुपये होता

आदित्य विजन के शेयरों में पिछले 2 साल में करीब 690 पर्सेंट का उछाल आया है

आदित्य विजन के शेयर आज NSE मार्किट में 1457.80  रुपये पर हैं

और BSE मार्किट में 1471.50 पर हैं