Hemant Surgical Industries Limited IPO
Hemant Surgical Industries Limited कंपनी अपना IPO मार्किट में लानी वाली है
यह Medical उपकरण बनाने वाली कंपनी है
इसके IPO का साइज 24.84 करोड़ रु है
ये NSE पर एक SME IPO है, जो 24 मई 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है
इस कंपनी के IPO में हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है.इस कंपनी का IPO एक बुक बिल्ट इश्यू होगा
प्राइस बैंड हर एक शेयर पर ₹85 से ₹90 की रेंज में सेट किया गया है.कंपनी इस IPO के ज़रिये 27.60 लाख शेयर जारी करेगी।
IPO का लोट साइज 1600 शेयर्स है. इस IPO की Basis of Allotment बुधवार 31 मई 2023 को होगी
IPO का Initiation of Refunds बृहस्पतिवार 1 जून 2023 को किया जाएगा. बात दे की डीमैट खाते में शेयर शुक्रवार, 2 जून 2023 तक आ जायँगे
IPO List 5 जून 2023 को हो जायँगे.
इस IPO का GMP-
56
रुपए चल रहा है
.
IPO 17, मई 2023 को खुलेगा और आप इसको 19 मई 2023 तक ले सकते हैं
IPO की Listing Date यानि के 29, मई 2023 को ये IPO लिस्ट हो जायगा
IPO के बारे में विस्तार से पढ़ें