Hera Pheri 3 में होगा इंटरनैशनल स्कैम, कार्तिक आर्यन के रोल पर कही यह बात

जब से यह अनाउंसमेंट हुई है कि 'हेरा फेरी 3' बन रही है, तब से फैन्स जश्न में डूबे हैं। फिल्म के टीजर की शूटिंग के सेट से तीन तस्वीर सामने आई है 

साल 2000 में पहला पार्ट 'हेरा फेरी' आया था, जो हिट रहा। फिर 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई जो ब्लॉकबस्टर रही।

साल 2000 में पहला पार्ट 'हेरा फेरी' आया था, जो हिट रहा। फिर 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई जो ब्लॉकबस्टर रही।

 परेश रावल, अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ एक बार फिर 'हेरा फेरी' करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं

हेरा फेरी 3' में अब बाबू भैया, राजू और श्याम तीनों मिलकर इंटरनैशनल लेवल का स्कैम करेंगे। वो तीनों विदेश जाएंगे और वहां 'हेरा फेरी' करेंगे।

शूटिंग अबू धाबी से लेकर दुबई और लॉस एंजेलिस समेत कई इंटरनैशनल लोकेशंस पर शूट की जाएगी।'

एक्टर कार्तिक आर्यन को भी 'हेरा फेरी 3' में एक नए रोल के लिए साइन किया गया था, 

 'हेरा फेरी 3' को इस बार फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे।