मध्यकालीन भारत में मुगल शासन के दौरान कई हिंदू राजकुमारियों की शादी मुगल शासकों से हुई

इसकी शुरुआत अकबर के साथ 1562 में हुई थी और यह सिलसिला लगातार चलता रहा।

यह मुगलों के समय राजा अजीत सिंह और फारुखश्यार की कहानी है।

फारुखश्यार की शादी मारवाड़ राजा अजीत सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से हुई थी

ये विवाह इंदिरा के मर्ज़ी से नहीं हुआ था बल्कि  इंदिरा के पिता राजा अजीत सिंह मुगल वंश से लड़ते हुए हार गए थे

जिसके चलते फारुखश्यार ने इंदिरा से विवाह किया 

उसके बाद  इंदिरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया था लेकिन वह इकलौती राजपूत महारानी थी 

इस्लाम धर्म को को छोड़ कर फिर से हिंदू धर्म अपनाया 

राजा अजीत सिंह और फारुखश्यार सेनाओं में फिर से युद्ध हुआ इस बार जीत अजीत सिंह की  हुई 

उसने फारुखश्यार को लाल किले के अंदर ही बंदी बना कर सुई से अंधा कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 

और अपनी बेटी इंदिरा कंवर को वापस ले जाकर हिन्दू बना दिया ये अकेली थी जो फिर से हिंदू बनी