"

"

अगर आप कंपनियों के शेयरों को खरीदते और बेचते हैं तो आपको 31 मार्च तक एक काम करना बेहद जरूरी है

"

"

SEBI ने सभी डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर्स के लिए एक नॉमिनी रखना अनिवार्य कर दिया है

"

"

नॉमिनी का नाम जोड़ने की Last Date 31 मार्च 2023 है 

"

"

अगर आपके डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनी का नाम नहीं हो तो उसे समय रहते जोड़ लीजिए  

"

"

नॉमिनी नहीं जोड़ने पर आपका खाता (Demat Accounts) फ्रीज कर दिया जाएगा  

"

"

नॉमिनी जोड़ने के लिए पहले अपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) को लॉगिन करें  

"

"

अब पेज पर 'My nominees सेग्मेंट में जाएं। यहां आप 'एड नॉमिनी' या 'opt-out' विकल्प चुन सकते हैं

"

"

अब नॉमिनी की डिटेल फाइल करें और नॉमिनी का आईडी प्रूफ अपलोड करें 

"

"

इसके बाद, 'प्रतिशत' में नॉमिनी का हिस्सा दर्ज करें। अब डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करें 

"

"

यह प्रोसेस Aadhaar OTP के जरिए पूरी करनी होगी। 

"

"

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 24-48 घंटों के भीतर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी 

"

"

नॉमिनी को जोड़ने के लिए, आप नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उस पर हस्ताक्षर कर हेड ऑफिस के पते पर कुरियर करें