सच है कि पैसों से बहुत कुछ ख़रीदा जा सकता है लेकिन संतोष और मन की शांति को पैसों से नहीं खरीद सकते.

पैसा कमाना बहुत ज़रूरी है लेकिन कुछ लोग पैसा कमाने की दौड़ में इस तरह से लग जाते हैं कि वो अपनी life की दूसरी चीजों को खतरनाक तरीके से ignore करने लगते हैं

सुख प्राप्ति का सबसे अच्छा मार्ग मन की शांति है. मन की shanti आपके मन से ही शुरू होती है और मन पर ही ख़त्म होती है

कडवाहट को भुलाइये, माफ़ करिए और मधुरता को अपनाइए

बहुत से लोगों की आदत होती है किसी ने कुछ कडवी बात कह दी तो उसे लम्बे समय तक दिमाग में रखना और उस पर सोचते ही रहना मन की शांति को बिगड़ने के लिए पर्याप्त है

अगर आपको meditation करके मन की शांति मिलती है तो वो आपके लिए सही तरीका है लेकिन अगर किसी को गाने सुनकर शांति मिलती तो उसके लिए ये सही तरीका है.

इसी तरह किसी को सोशल वर्क करके तो किसी को sports में involve होकर शांति मिलती है 

किसी को बच्चों के साथ समय बिता कर peace of mind मिल सकता है.  तरीका कोई भी हो मन की शांति ज़रूर प्राप्त करनी चाहिए.

किसी को बच्चों के साथ समय बिता कर peace of mind मिल सकता है.  तरीका कोई भी हो मन की शांति ज़रूर प्राप्त करनी चाहिए.

दोस्तों  मन की शांति एक बड़ा लक्ष्य है, चलिए हम सब मिलकर अपने-अपने जीवन में इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं

और इस जीवन को सार्थक बनाते हैं.

किसी को ईश्वर की भक्ति करके शांति मिलती है तो  भक्ति भी कर सकते हैं जो भी जिस धर्म से तालुक्क रखते हों