भारतीय शेयर मार्केट के धुरंधर खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला के बारे में कौन नहीं जानता

 एक बार राकेश जी की माँ ने उनसे कहा कि वो अपना सारा पैसा Share ही क्यों रखता है. कभी कोई प्रॉपर्टी वगैरह में Invest क्यों नहीं करता

राकेश ये सुनकर मुस्कुरा दिए। कुछ दिन बाद अपनी माँ की इच्छा पूरी करने के लिए राकेश ने मुंबई के महंगे मालाबार हिल्स इलाके में एक फ्लैट खरीद लिया

 सन 2004 में इस फ्लैट की कीमत 27 करोड़ थी. राकेश ने यह फ्लैट खरीदने के लिए Crisil के 27 करोड़ मूल्य के शेयर बेच दिए थे

11 वर्ष बाद 2015 में राकेश ने वो फ्लैट 48 करोड़ में बेच दिया प्रॉफिट हुआ 21 करोड़ 

लेकिन ये जानकर आपके होश उड़ जायेंगे कि अगर 2004 में राकेश Crisil के 27 करोड़ रुपए कीमत के शेयर न बेचते तो

 2015 में उन शेयर की कीमत 700 करोड़ होती, साथ ही 50 करोड़ का डिविडेंड अलग से मिलता। 

फ़िलहाल राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े इन्वेस्टर्स के लिए कुछ करोड़ मायने नहीं रखता, 

लेकिन इस घटना से आप निवेश की पॉवर का अंदाजा अच्छी तरिके से लगा सकते हैं।