10 हज़ार से कम है पैसे तो घूमिये ये हिल स्टेशन 

गर्मियों में हर कोई हिल स्टेशनों की सैर पर जाता है. प्रकृति के बीच वक्त बिताने के बाद सैलानियों को सुकून मिलता है

अगर आपका 10 हजार रुपये से भी कम के बजट है इस बजट में इन हिल स्टेशनों पर आप परिवार के साथ घूम सकते हैं

कौसानी उत्तराखंड यहां 10 हजार रुपये में आपका रहना और खाना सबकुछ हो जाएगा. 

हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू हिल में आप 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक रह पायंगे

खूबसूरत हिल स्टेशन कुफरी हिमाचल प्रदेश में स्थित है. कुफरी में आप कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं

हेमिस कश्मीर की उन जगहों में से एक है, जो लेह तहसील में फैला हुआ है। मनाली से लेह तक ट्रक की सवारी कम से कम ₹500 में हो सकती है

भारत का पार्टी हार्ड डेस्टिनेशन गोवा, के लिए आप 800 रुपए में बस ले सकते हैं

तिरुवनंतपुरम जिले में एक तटीय शहर, वर्कला भारत में सबसे सुंदर समुद्र तट स्थलों में से एक है जिसका किराया कम से कम ₹50 है