इस IPO ने दिया धासु प्रॉफिट. ₹78 से ₹140 पर आया भाव

11 मई को BSE,SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी Innokaiz India Limited के IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई

लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने Investors को मालामाल करना शुरू कर दिया

सोमवार को शेयर में थोड़ी सुस्ती रही और भाव 140.44 रुपये पर आ गया

यह एक दिन पहले के मुकाबले 5% की गिरावट है

कंपनी ने ₹78 के इश्यू प्राइस पर ₹21.17 करोड़ की कीमत पर 2,713,600 शेयरों का अपना IPO लॉन्च किया था

कंपनी को आईपीओ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे 88.43 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 

लिस्टिंग के दिन शेयर की क्लोजिंग प्राइस ₹155.61 थी

बता दे इनोकाइज इंडिया चेन्नई स्थित एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस कंपनी है।

आईपीओ के बाद प्रमोटर के पास कंपनी का 71.99% हिस्सा होगा